राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बॉर्डर पर हेरोइन नेटवर्क : सेना, पुलिस और इंटेलीजेंस के अधिकारी पहुंचे बिजलिया-पांचला बॉर्डर...हेरोइन तस्करी पर निगाह - Punjab Smuggling

राजस्थान और पंजाब के कुल 6 तस्करों से इस मामले में पूछताछ हो रही है. सवाल यही कि कैसे पाकिस्तान से पंजाब तक चल रहा है तस्करों का नेटवर्क.

मादक पदार्थ तस्करी
मादक पदार्थ तस्करी

By

Published : Jul 12, 2021, 9:32 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा पर लगातार हो रही मादक पदार्थों की तस्करी से सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों में हड़कंप मच गया है.

दो बार पाकिस्तान से 16 फरवरी को 7 किलो और 5 जुलाई को पांचला से 22 किलो हेरोइन की खेप भारत में पहुंची थी. उसके बाद आज एटीएस के एडीजी अशोक राठौड़, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, बीएसएफ बॉर्डर इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने बिजलिया और पांचला बॉर्डर का दौरा कर निरीक्षण किया.

सीमा पर से मादक पदार्थों की तस्करी की जमीनी स्तर पर हकीकत पता लगाने ये अधिकारी यहां पहुंचे थे. एटीएस के एडीजी अशोक राठौड़़ ने बताया कि हाल ही में एटीएस टीम ने कार्यवाही की थी उस घटनास्थल का निरीक्षण किया है. साथ ही सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ बातचीत की है. तस्करों की पूछताछ में जिन बातों का खुलासा हुआ है, उन सब बातों की समीक्षा की गई है. भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए बीएसएफ पुलिस सुरक्षा और खुफिया एजेंसी आपस में समन्वय स्थापित करेंगी.

पढ़ें- SDRI ने 1113 करोड़ रुपये की पकड़ी राजस्व चोरी...हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड का मामला

हाल ही में एटीएस और पुलिस ने 7 जुलाई को 23 किलो हेरोइन के साथ चार तस्कर गिरफ्तार किये थे. उसके बाद 10 जुलाई को पंजाब के दो तस्करों को सुंदरा में पकड़ा गया था. कुल मिलाकर 6 तस्करों से विभिन्न सुरक्षा और खुफिया एजेंसी पिछले कई दिनों से लगातार पूछताछ कर रही हैं कि इन तस्करों का नेटवर्क पाकिस्तान से लेकर पंजाब तक कैसे फैला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details