बाड़मेर. 25 सितंबर को जयपुर में बुलाई गई विधायक दल की बैठक के दौरान हुए घटनाक्रम पर कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने जल्द निर्णय लेने की मांग कांग्रेस आलाकमान से की है. उन्होंने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि निर्णय में (Hemaram Chowdhary on 2023 elections) देरी की वजह से पार्टी को नुकसान हो रहा है. साथ ही अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है. ऐसे में आलाकमान जल्द इस पर निर्णय ले.
कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने अपने बाड़मेर आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 25 सितंबर के घटनाक्रम के बारे में (Hemaram Chowdhary demand on 25 September incident) पूरे देश को पता है और प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने इस घटना को लेकर आलाकमान को अपनी रिपोर्ट भी दे दी. साथ ही केसी वेणुगोपाल ने भी दो दिन में इस घटनाक्रम पर निर्णय लेने की बात कही थी. लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ है. इस वजह से प्रदेश व देश में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है. ऐसे में इस अनिश्चितता के माहौल को जल्द खत्म करना जरूरी है और ये पार्टी के हित में होगा.
पढ़ें.गहलोत खेमे की बगावत: स्पीकर को सौंपा इस्तीफा, नहीं हो पाई विधायक दल की बैठक
निर्णय में देरी से 2023 के चुनाव में नुकसान होगाः हेमाराम चौधरी ने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 25 सितंबर के घटनाक्रम पर तत्काल प्रभाव से निर्णय किया जाए. क्योंकि इस निर्णय में देरी की वजह से पार्टी को अब तक नुकसान हुआ है. देरी होगी तो और पार्टी को नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि हमारा एक ही लक्ष्य है कि 2023 में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने का तो हम वो लक्ष्य हासिल नही कर पाएंगे, अगर निर्णय में देरी हुई तो.
पढ़ें.Rajasthan Political Crisis: 76 विधायकों ने दिए इस्तीफे, इन विधायकों पर हो सकती है कार्रवाई
भारत जोड़ो यात्रा पर कांग्रेसजन एकजुटः कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा देश के कई राज्यों से होकर गुजर रही है. दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में प्रवेश करेगी. ऐसे में आलाकमान 25 सितंबर के घटनाक्रम को लेकर जल्द फैसला ले, ताकि भारत जोड़ो यात्रा पर इसका असर ना पड़े. उन्होंने कहा हालांकि भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सभी कांग्रेसजन एकजुट है, उस यात्रा को सफल बनाने में कही कोई दिक्कत नहीं है.
पढ़ें.खिलाड़ी लाल बैरवा का बड़ा बयान, बोले- फिर बुलाई जाए विधायक दल की बैठक...नेतृत्व में हो बदलाव
निर्णय में देरी की वजह से प्रभारी भी दुखीः कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 25 सितंबर की घटना पर निर्णय में इतनी देरी की वजह से प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन खुद दुखी हैं. उन्होंने भी प्रभारी की जिम्मेदारी से मुक्त होने की बात राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर कही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी इस बात को कह रहे हैं तो संगठन और सरकार की क्या स्थिति होगी. भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राष्ट्रीय कांग्रेस की कमेटी बनी हुई है, लेकिन प्रभारी का मुख्य दायित्व रहता है अगर प्रभारी ही दायित्व मुक्त होने की बात कह रहे है तो ऐसी स्थिति में यात्रा पर भी इसका असर पड़ेगा. ऐसे में इस यात्रा पर असर नही पड़े, इसलिए 25 सितंबर के घटनाक्रम पर जल्द निर्णय हो.
धर्मेंद्र राठौड़ को भारत जोड़ो यात्रा की जिम्मेदारीःउन्होंने कहा कि धर्मेंद्र राठौड़ को अनुशासनहीनता के कारण नोटिस दिया गया. उसका जवाब भी दिया, लेकिन अब तक उस पर निर्णय नहीं हुआ है. फिर भी उन्हें राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा की जिम्मेदारी देना कहां तक उचित है?. हाईकमान को इस पर विचार करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हम तो इसे उचित नही मानते हैं, क्योंकि अनुशासनहीनता का आरोप जिस पर लग चुका है अब तक कोई निर्णय नही हुआ ऐसे में वह इन आरोपों से बरी नहीं हुए हैं. ऐसे में उन्हें भारत जोड़ो यात्रा की जिम्मेदारी दी जाए और उनके नेतृत्व में यह यात्रा निकले तो यह ठीक नहीं है. आने वाले समय में पार्टी को बहुत नुकसान होगा. इसके साथ ही गलत संदेश भी जाएगा. कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि बिना किसी देरी के पार्टी नेतृत्व को 25 सितंबर के घटनाक्रम पर जल्द निर्णय कर लेना चाहिए. जिससे 2023 के विधानसभा चुनाव में फिर से कांग्रेस की सरकार बन सके.