सिवाना (बाड़मेर). कस्बे में रविवार की देर शाम अचानक तेज आंधी के साथ आई बारिश ने कस्बे के आधे भाग में तबाही मचा दी है. बारिश के साथ तेज आंधी से मोकलसर रोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल और पेट्रोल पंप के आसपास के क्षेत्र सहित कस्बे में कई जगह पर पेड़ टूट कर गिर गए तो कहीं जगह विद्युत पोल भी क्षतिग्रस्त हो गए है.
तेज हवा के साथ हुई तूफान भरी बारिश से कस्बे की सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बने टीन सेट का छप्पर उड़ गया. साथ ही स्कूल की दीवार भी गिर गई है. वहीं स्कूल के बड़े पुराने पेड़ भी उखड़ कर जमींदोज हो गए. साथ ही मोकलसर रोड मुख्य सड़क मार्ग पर पेड़ गिरने से करीब घंटे भर रास्ता बंद रहा. वहीं स्थानीय प्रशासन की मदद से गिरे पेड़ों को हटाकर मोकलसर सड़क मार्ग खुलवाया गया है.