राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिवाना : अचानक हुई तेज बारिश ने मचाई तबाही, कहीं पेड़ उखड़े तो कहीं विद्युत पोल हुए क्षतिग्रस्त

सिवाना में रविवार की देर शाम अचानक तेज आंधी के साथ आई बारिश ने कस्बे के आधे भाग में तबाही मचा दी है. तेज हवा के साथ हुई तूफान भरी बारिश से कस्बे में कई जगहों पर नुकसान होने की सूचनाएं आ रही है. वहीं बारिश से कस्बे ने कई जगह विद्युत पोलों के क्षतिग्रस्त होने और तार टूटने से आधे कस्बे की विद्युत सप्लाई अवरुद्ध हो गई है.

heavy rain fall in siwana barmer, सिवाना बाड़मेर न्यूज,

By

Published : Oct 6, 2019, 11:56 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). कस्बे में रविवार की देर शाम अचानक तेज आंधी के साथ आई बारिश ने कस्बे के आधे भाग में तबाही मचा दी है. बारिश के साथ तेज आंधी से मोकलसर रोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल और पेट्रोल पंप के आसपास के क्षेत्र सहित कस्बे में कई जगह पर पेड़ टूट कर गिर गए तो कहीं जगह विद्युत पोल भी क्षतिग्रस्त हो गए है.

अचानक हुई तेज बारिश ने मचाई तबाही

तेज हवा के साथ हुई तूफान भरी बारिश से कस्बे की सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बने टीन सेट का छप्पर उड़ गया. साथ ही स्कूल की दीवार भी गिर गई है. वहीं स्कूल के बड़े पुराने पेड़ भी उखड़ कर जमींदोज हो गए. साथ ही मोकलसर रोड मुख्य सड़क मार्ग पर पेड़ गिरने से करीब घंटे भर रास्ता बंद रहा. वहीं स्थानीय प्रशासन की मदद से गिरे पेड़ों को हटाकर मोकलसर सड़क मार्ग खुलवाया गया है.

पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: फरार 'पपला' के पीछे-पीछे पुलिस... एक महीने बाद भी नहीं आया हाथ

वहीं कस्बे में अन्य जगहों पर भी नुकसान होने की सूचनाएं आ रही है. बारिश से कस्बे ने कई जगह विद्युत पोलों के क्षतिग्रस्त होने और तार टूटने से आधे कस्बे की विद्युत सप्लाई अवरुद्ध हो गई है. वहीं क्षेत्र में कई जगह झमाझम बारिश होने के सूचना मिल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details