राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से बालिकाओं को दिए गए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के टिप्स - Health awareness

बाड़मेर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत राजकीय बालिका माध्यमिक आंतरी देवी विद्यालय में बालिकाओं को स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी गई. वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने की.

barmer news, बाड़मेर की खबर
बालिकाओं को दिए गए स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने के टिप्स

By

Published : Jan 21, 2020, 7:45 PM IST

बाड़मेर.जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के जागरूकता अभियान के दौरान मंगलवार को राजकीय बालिका माध्यमिक आंतरी देवी विद्यालय में बालिकाओं को स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी गई. यह कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.

बालिकाओं को दिए गए स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने के टिप्स

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बालिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की जानकारी दी. साथ ही किशोरियों में खून की कमी ना हो, इसलिए घर पर बने गुड़, चना, बादाम, हरे पत्तेदार सब्जियों का सेवन करने की जानकारी दी और समय-समय पर डॉक्टर से स्वास्थ्य जांच करवाने की सलाह दी. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राम कुमार जोशी ने बालिकाओं को बाल संरक्षण अधिनियम और बालिकाओं के अधिकारों के बारे में जानकारी दी.

पढ़ें- बाड़मेर: नाराज भाजपा पार्षद पूजा वैष्णव कांग्रेस में शामिल

पीसीपीएनडीटी समन्वयक अजय कल्याण ने कन्या भ्रूण हत्या और पीसीपीएनडीटी अधिनियम के बारे में जानकारी दी. साथ ही बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई. वहीं जिला आशा राकेश भाटी की ओर से विद्यालय की बालिकाओं में बेटी बचाओ पर रंगोली प्रतियोगिता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर लेखन और पोस्टर प्रतियोगिता करवाई गई.

वहीं, इन प्रतियोगिताओं में विजेता रहने वाली बालिकाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाली बालिकाओं को 24 जनवरी को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सम्मानित किया जाएगा. इस दौरान जे पी शारदा ने मंच का संचालन किया और विद्यालय की प्रधानाचार्य अनिता चौधरी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details