बाड़मेर.राजस्थान में पंचायती राज चुनाव के परिणाम आने के बाद कांग्रेस और बीजेपी के कई नेता एक दूसरे के खिलाफ जबरदस्त तरीके से मोर्चा खोले हुए हैं. जहां जैसलमेर से कांग्रेस में लगातार घमासान का दौर जारी है. विधायक रूपाराम धनदेव और कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद में आपसी लड़ाई का दौर जारी है. ऐसे में शुक्रवार को जैसलमेर कांग्रेस से विधायक रूपाराम के बेटे और जिला परिषद के सदस्य हरीश धनदेव बाड़मेर निजी कार्यक्रम में पहुंचे.
हरीश धनदेव पहुंचे बाड़मेर जहां पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए सीधे तौर पर सालेह मोहम्मद और गाजी फकीर परिवार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि किस तरीके से संगठन की कमजोरी के चलते पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस पार्टी को ही नुकसान पहुंचाया है और इस बात की शिकायत संगठन से करेंगे.
हरीश धनदेव ने बताया कि यह लड़ाई सच और झूठ की लड़ाई है. किस तरीके से कांग्रेस के नेता निर्दलीय चुनाव लड़ के पार्टी को खत्म करने पर तुले हैं. वहीं एक सवाल के जवाब में हरीश धनदेव ने कहा कि यह महज मीडिया की उपज है कि उनका परिवार बीजेपी में जा रहा है, हमारा परिवार हमेशा से कांग्रेस में था है और कांग्रेस के साथ रहेंगे.
पढे़ं-ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक विवादः खुद दौरा करेंगे खाचरियावास, कहा- ट्रायल फेल होने पर नहीं ली जाएगी फीस
गौरतलब है कि पंचायती राज चुनाव परिणाम के बाद आपसी फूट के चलते कांग्रेस जैसलमेर में अपना जिला प्रमुख नहीं बना पाई और इस बात को लेकर कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने खुले तौर पर विधायक और उनके परिवार पर आरोप लगाया था. हाल ही में सालेह मोहम्मद ने राजस्थान के प्रभारी अजय माकन से मुलाकात की है और अब विधायक रूपाराम के परिवार ने भी यह ठान ली है कि पार्टी के संगठन स्तर पर वह इस पूरे मामले पर गाजी फकीर परिवार की शिकायत करेगा.