राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हरीश चौधरी ने प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने की चर्चाओं को किया खारिज, बोले नहीं हूं दौड़ में, डोटासरा कर रहे हैं अच्छा काम

हरीश चौधरी ने प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चाओं को सिरे से खारिज कर दिया है. साथ ही कहा कि मैं दौड़ में नहीं हूं. जहां तक वर्तमान अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की बात है तो वे बतौर अध्यक्ष अच्छा काम कर रहे हैं.

पंजाब कांग्रेस प्रभारी एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी
पंजाब कांग्रेस प्रभारी एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी

By

Published : Jul 2, 2023, 10:46 AM IST

Updated : Jul 2, 2023, 1:53 PM IST

पंजाब कांग्रेस प्रभारी एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी

बाड़मेर.राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले कांग्रेस आलाकमान गहलोत और पायलट के बीच जारी आपसी विवाद को पूरी तरह से समाप्त करना चाहता है. ताकि चुनाव में फिर से कांग्रेस पार्टी जीत सके. ऐसे में दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात के बाद पंजाब कांग्रेस प्रभारी एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी ने जयपुर में कई मंत्रियों से मुलाकात की है. इससे ऐसा माना जा रहा है कि राहुल गांधी के दूत के रूप में हरीश चौधरी इन मंत्रियों के साथ चर्चा करके फीडबैक आलाकमान तक पहुंचाएंगे.

दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात के बाद हरीश चौधरी ने जयपुर में पहले पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर तमाम नेताओं से मुलाकात करने के बाद राजस्थान की सियासत में हलचल तेज हो गई. इसके अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं. इन सबके बीच हरीश चौधरी जयपुर से बाड़मेर पहुँच गए हैं. यहाँ अपने विधानसभा क्षेत्र बायतु में मीडिया से बातचीत में उनको प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की चल रही चर्चाओं को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वह प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में नहीं है. इसके अलावा चौधरी ने कहा कि सुलह को लेकर व्यक्तिगत तौर पर उन्हें कोई जिम्मेदारी नही मिली है. हरीश चौधरी ने कहा कि पटना में राहुल गांधी ने साफ संदेश राजस्थान में कांग्रेस के हर नेता कार्यकर्ता को कह दिया था कि हम एकजुट होगे तभी पार्टी राजस्थान में जीतेगी. यह संदेश हम सब के लिए पर्याप्त है.इसलिए हर किसी को प्रयास करना चाहिए कि एकजुट होकर हम सभी लोग आगे बढ़े.

सुलह को लेकर व्यक्तिगत तौर पर नही दी गई कोई जिम्मेदारी :हरीश चौधरी ने कहा कि सचिन पायलट का बड़प्पन था कि वो घर पर आए थे. इस दौरान उनसे व्यक्तिगत और राजनीतिक बातें हुई. हरीश चौधरी ने कहा कि किसी प्रकार की सुलह के संदर्भ में किसी भी नेता से कोई चर्चा नहीं हुई है. चौधरी ने यह भी स्पष्ट कहा कि उन्हें सुलह के संदर्भ में किसी तरह की कोई व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेदारी नहीं दी गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हुई मुलाकात को लेकर हरीश चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्वास्थ्य ठीक नहीं था और पांव फ्रैक्चर हो गया था इसलिए उनसे मुलाकात हुई थी. हरीश चौधरी ने कहा कि जब दो राजनीतिक लोग मिलते हैं तो राजनीति की बात होना स्वाभाविक है. इसलिए उनके और मुख्यमंत्री के बीच राजनीतिक बातचीत भी हुई.

पढ़ें Rajasthan Politics : हमने कन्हैयालाल के परिवार को दी सबसे बड़ी सहायता, अमित शाह विपक्ष की बैठक के बाद बौखलाए हैं- गोविंद सिंह डोटासरा

प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने की चर्चाओं को किया खारिज - बोले नही हूँ दौड़ में :हरीश चौधरी को राजस्थान कांग्रेस पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा काफा जोर पर है. हालांकि हरीश चौधरी ने उन सभी चर्चाओं को खारिज करते हुए कहा कि वो प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में कहीं नहीं हैं. जहां तक वर्तमान अध्यक्ष की बात है तो वे अच्छा काम कर रहे हैं.

डोटासरा बेहतरीन सफल प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर अपना कार्यकाल आगे बढ़ा रहे:विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा बेहतरीन प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर अपना कार्यकाल आगे बढ़ा रहे हैं. वे कांग्रेस कार्यकर्ता होने के नाते जितना सहयोग देते आ रहे है और भविष्य में भी देते रहेंगे. इस भूमिका में आगामी चुनाव में क्या योगदान देना चाहिए यह मेरा नहीं बल्कि पार्टी का अधिकारी है. प्रदेश अध्यक्ष के संदर्भ में शत प्रतिशत मानना है कि गोविंद सिंह डोटासरा बेहतरीन काम कर रहे हैं. चौधरी ने कहा कि मेरा मानना है कि जहाँ कहीं भी हमारी जिम्मेदारी है. जिम्मेदारी से हमारी प्राथमिकता को बदलकर राजस्थान में चुनाव होने वाले हैं तो हम सबको राजस्थान के चुनाव में अपनी भूमिका निभानी चाहिए.

कॉंग्रेस में अनुभवी राजनीतिज्ञो की लंबी लिस्ट :अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रहे आपसी विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए हरीश चौधरी ने कहा कि हम सब लोग एक हैं . चौधरी ने कहा कि यह झगड़ा और दो नाम प्रायोजित एजेंडा के तहत लगातार लिए जा रहे हैं. राजस्थान में बेहतरीन नेतृत्व की लंबी लिस्ट है एक बेहतरीन लीडरशिप है राजस्थान में सिर्फ सचिन पायलट और अशोक गहलोत नहीं है. एक अनुभवी राजनीतिज्ञों की एक लंबी लिस्ट है. हरीश चौधरी ने कहा कि प्रायोजित प्रोपेगेंडा के कारण दो नाम (अशोक गहलोत और सचिन पायलट) को लेकर विवाद की छवि भारतीय जनता पार्टी बनाना चाहती है. हरीश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस में एकजुटता है और आगे भी रहेगी.

भाजपा पर साधा निशाना :हरीश चौधरी ने कहा नि:शुल्क जांच व इलाज और निःशुल्क दवाई समेत तमाम राहत दी जा रही है. लेकिन उसके संदर्भ में बात नहीं कर रहे हैं जबकि यह अंतिम चरण में जो राहत दी जा रही है सिर्फ उस तक ही सीमित क्यों की जा रही है. चौधरी ने कहा कि महंगाई राहत कैंप को चुनाव से जोड़ा जा रहा है जो कि सरासर गलत है. हर वर्ग को हर समय राहत दी गई. कोई भी बजट के अंदर किसी भी प्रकार का अतिरिक्त टैक्स नहीं लगा. चौधरी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की क्या स्थिति है, पेट्रोल डीजल के माध्यम से 20 लाख करोड़ रुपए अतिरिक्त लेना कभी भी किसी की देश के अंदर हुआ. इसको लेकर कोई बात नहीं करेगाय. वहीं आज देश में फसल बीमा के माध्यम से लूट मचा रखी है. कितने हजार करोड़ रुपए प्राइवेट कंपनी को देने जा रही है. इसके साथ ही हरीश चौधरी ने विभिन्न मुद्दों पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

पायलट कांग्रेस के हर कार्यक्रम में लगातार बन रहे है भागीदार :आगामी विधानसभा चुनाव में अशोक गहलोत और सचिन पायलट एक साथ चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए हरीश चौधरी ने कहा कि राजस्थान में अभी तक चुनाव कार्यक्रम शुरू नहीं हुए हैं, अभी जो कार्यक्रम हो रहे हैं वह सरकारी कार्यक्रम है. सरकारी कार्यक्रम में जाने की अनिवार्यता नहीं होती है. उनमें समयानुसार कार्यक्रम में भाग लेते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के हर कार्यक्रम में सचिन पायलट लगातार भागीदार बनते जा रहे हैं.

Last Updated : Jul 2, 2023, 1:53 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details