राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टिड्डी हमले को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिये हरीश चौधरी ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र, कहा- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो निवारण - बाड़मेर में टिड्डी हमला

पश्चिमी राजस्थान में टिड्डी हमले से बर्बाद हुए किसानों को राहत देने के बजाय कांग्रेस और भाजपा के नेताओं द्वारा राजनीति करने का दौर शुरू हो गया है. जहां राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर टिड्डी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने फसल बीमा क्लेम में टाटा एआईजी कंपनी को फायदा पहुंचाया है.

बाड़मेर न्यूज, barmer news
टिड्डी से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीयस्तर पर प्रयास किया जाना चाहिए: राजस्व मंत्री हरीश चौधरी

By

Published : Feb 9, 2020, 7:20 AM IST

Updated : Feb 9, 2020, 7:29 AM IST

बाड़मेर.टिड्डी हमले और प्राकृतिक आपदा फसल खराबे से बर्बाद हुए किसानों पर अब राजनीति का दौर शुरू हो गया है. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर टिड्डी को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टिड्डी से निपटने की मांग भी की है.

टिड्डी से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीयस्तर पर प्रयास किया जाना चाहिए: राजस्व मंत्री हरीश चौधरी

पढ़ेंः मंडरायल के जंगलों से डकैत रामवीर गुर्जर गिरफ्तार

बता दें कि टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने आई पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार पर टिड्डी नियंत्रण करने में असफल रहने का आरोप लगाया, जिसके बाद राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शनिवार को प्रेस वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित भाजपा नेताओं पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि कोई भी नेता बाड़मेर किसी भी और काम से आता है और यहां आकर विवाद खड़ा कर कहता है कि टिड्डी नियंत्रण करने में राज्य सरकार असफल रही.

पढ़ेंः पिछले एक साल में बिगड़े हालात, आगामी बजट में चिकित्सा सुविधाओं पर करें फोकस : सराफ

वहीं अब इस संबंध में हरीश चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर टिड्डी को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टिड्डी से निपटने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए बल्कि किसानों के लिए राजनीति होनी चाहिए.

वहीं राजस्व मंत्री ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने फसल बीमा क्लेम में टाटा एआईजी कंपनी को फायदा पहुंचाया है, जिससे बाड़मेर जिले के किसानों को नुकसान हुआ है.

Last Updated : Feb 9, 2020, 7:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details