बायतू (बाड़मेर). जिले के बायतू तहसील के माडपुरा बरवाला के 50 परिवारों के लिए 10 सालों से बंद आम रास्ते के खुलने से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है. जिसके बाद ग्रामीणों ने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की इस पहल पर उनका आभार जताया है.
दरअसल माडपुरा बरवाला ग्राम पंचायत के डूडीयो की बस्ती से सियागो की ढाणी से राजस्व गांव मुख्यालय तक जाने वाला रास्ता पिछले दस सालों से बंद पड़ा था. जिससे गांव के ग्रामीणों एवं राहगीरों को बड़ी परेशानी झेलनी पडती थी. अब राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के द्वारा रास्ता खुलने से राहगीरों का अलग से भटक कर रास्ता तय करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
पढ़ेंःडुप्लीकेट ID बनाकर सैकड़ों फर्जी प्रमाण पत्र जारी...मामला दर्ज
सियागो की ढाणी की पचास घरों की आबादी यह रास्ता बंद होने के कारण एक तरह से कैद हो गई थी. जिससे इन ढाणियों तक चौपहिया वाहनों का आवागमन बंद सा था. सियागो की ढाणी के इन वाशिंदों ने यह रास्ता खुलवाने के लिए विगत दस सालों में कई जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काटे. जिसके बाद नवम्बर 2018 में मामला कोर्ट में पहुंच गया. वहीं विप्रार्थी ने रास्ता खोलने पर रोक लगाने के उद्देश्य से कोर्ट से स्टे ले लिया.
राजस्व मंत्री से मिले ग्रामीण-
माडपुरा बरवाला में डूडीयो की बस्ती से सियागो की ढाणी तक रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गत दिनों पहले राजस्व मंत्री हरीश चौधरी से मुलाकात कर अपनी समस्या सुनाई थी. तब राजस्व मंत्री ने पूरे प्रकरण की जानकारी लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया और 20 जुलाई को कोर्ट स्टे हटने के बाद बायतु उपखंड अधिकारी और तहसीलदार ने रास्ता खुलवाने के मामले में तत्परता दिखाई. राजस्व मंत्री के निर्दशानुसार 23 जुलाई को इस चालू रास्ते को आम रास्ते के रूप में सरकारी रिकार्ड में अंकन करने की कार्रवाई प्रारंभ की.