राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हरीश चौधरी का सीएम गहलोत पर बड़ा आरोप- राजस्थान में तीसरी पार्टी गहलोत की प्रायोजित पार्टी

पंजाब कांग्रेस प्रभारी और बायतु विधायक हरीश चौधरी ने सीएम अशोक गहलोत पर बड़ा आरोप (Harish Chaudhary big allegation on CM Ashok Gehlot) लगाया है. चौधरी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा के अलावा एक तीसरी पार्टी है, जो सीएम अशोक गहलोत की प्रायोजित पार्टी है. पढ़िए पूरी खबर...

Harish Chaudhary big allegation on CM Ashok Gehlot
हरीश चौधरी का सीएम गहलोत पर बड़ा आरोप

By

Published : Dec 23, 2022, 11:10 AM IST

Updated : Dec 23, 2022, 11:44 AM IST

हरीश चौधरी का सीएम गहलोत पर बड़ा आरोप-

बाड़मेर. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान से अभी बाहर निकली है कि कांग्रेस में फिर से बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. पंजाब कांग्रेस प्रभारी और विधायक हरीश चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर गंभीर आरोप (Harish Chaudhary big allegation on CM Ashok Gehlot) लगाया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के अलावा एक तीसरी पार्टी भी है, जो सीएम अशोक गहलोत की प्रायोजित पार्टी है. हरीश चौधरी का इशारा हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी की ओर था.

पंजाब कांग्रेस प्रभारी और बायतु विधायक हरीश चौधरी गुरुवार को बाड़मेर के चौहटन में एक सामाजिक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर अब तक का सबसे बड़ा आरोप लगाया है. हरीश चौधरी ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के अलावा राजस्थान में जो तीसरी पार्टी है, वो पूरी तरीके से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रायोजित पार्टी है. उन्होंने कहा कि मैं बड़ी जिम्मेदारी और ईमानदारी से कह रहा हूं कि तीसरी जो पार्टी है, वह पूरी तरीके से हमारे सम्मानीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पार्टी है, पार्टी है और पार्टी है.

पढ़ें-हरीश चौधरी का गहलोत पर तंज...मैं तीन बार का CM और प्रदेश अध्यक्ष नहीं, खुद को संरक्षक कहने वाले रखें शब्दों की गरिमा

हरीश चौधरी ने कहा कि अगर कोई इसका लेखा-जोखा करना चाहता है तो विरात्रा माता के मंदिर या खेमा बाबा के मंदिर जाकर कर सकता है. चौधरी ने कहा कि मैंने तो लोगों से कहा कि अशोक गहलोत हमारे पार्टी के हैं, अगर उनकी मदद करनी है तो तो सीधी हमारी और कांग्रेस पार्टी की मदद करो, तीसरी जगह गड्डे में डालकर क्या करना है.

गहलोत के करीब रहे हरीश चौधरी अब पायलट से बढ़ा रहे हैं नजदीकी-कुछ समय पहले तक हरीश चौधरी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेहद करीबी हुआ करते थे. लेकिन परिस्थितियां बदलने के साथ ही हरीश चौधरी अपना पाला बदलकर सचिन पायलट के साथ नजदीकियां बढ़ाने में जुटे हुए हैं. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सचिन पायलट और हरीश चौधरी दोनों कई बार एक साथ नजर आए थे.

पढ़ें-मुख्यमंत्री ने खुद जाट और राजपूत के नाम पर भ्रांति फैलाई, हमने ऐसी कोई बात नहीं की : हरीश चौधरी

बता दें, हरीश चौधरी वर्तमान में बाड़मेर जिले के बायतु विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक हैं. 2018 में मुख्यमंत्री गहलोत के साथ कैबिनेट मंत्री बतौर राजस्व मंत्री शपथ ली थी. दूसरे फेरबदल में हरीश चौधरी को संगठन की जिम्मेदारी के तौर पर पंजाब का प्रभारी बनाया गया जहां पर कांग्रेस की बुरी हार हुई. उसके बाद से ही वे राजस्थान की राजनीति में सक्रिय होकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सीधे तरीके से ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं. इससे पहले ओबीसी आरक्षण को लेकर हरीश चौधरी ने अशोक गहलोत पर बड़ा आरोप लगाया था.

Last Updated : Dec 23, 2022, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details