बाड़मेर. प्रदेश में गहलोत सरकार के कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सरकार अपनी उपलब्धियां गिनाने रही है. इसी कड़ी में शनिवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी एवं वन एवं पर्यावरण मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने बाड़मेर दौरे पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इसके बाद गहलोत सरकार के दोनों मंत्रियों ने प्रेस वार्ता आयोजित कर अपनी सरकार की 2 साल की उपलब्धियों को गिनाया.
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि कल राजस्थान सरकार ने अपने 2 वर्ष पूरे किए हैं. लगातार आचार संहिता कोविड-19 का कुप्रभाव और केंद्र सरकार की ओर से जो असहयोगत्मक रवैया रहा उसके बावजूद भी राजस्थान आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जो और सहयोग रहा वह राजस्थान के किसी भी नागरिक की समझ से परे है. बाड़मेर जिले के किसानों का हक नियमों के अनुरूप बारह सौ करोड़ रुपए मिल रहा था, उसकी जगह पर केंद्र सरकार के कृषि मंत्रालय की कमेटी ने 12 सौ करोड़ रुपए हक था वह 800 करोड रुपए छीन लिए है.