राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में हरीश चौधरी और सुखराम विश्नोई ने गिनाई अपनी सरकार के 2 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां - राजस्व मंत्री हरीश चौधरी

प्रदेश में गहलोत सरकार के कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सरकार अपनी उपलब्धियां गिनाने रही है. इसी कड़ी में शनिवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी एवं वन एवं पर्यावरण मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने बाड़मेर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली.

achievements of government
बाड़मेर में हरीश चौधरी और सुखराम विश्नोई ने गिनाई अपनी सरकार के 2 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां

By

Published : Dec 19, 2020, 11:12 PM IST

बाड़मेर. प्रदेश में गहलोत सरकार के कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सरकार अपनी उपलब्धियां गिनाने रही है. इसी कड़ी में शनिवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी एवं वन एवं पर्यावरण मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने बाड़मेर दौरे पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इसके बाद गहलोत सरकार के दोनों मंत्रियों ने प्रेस वार्ता आयोजित कर अपनी सरकार की 2 साल की उपलब्धियों को गिनाया.

बाड़मेर में हरीश चौधरी और सुखराम विश्नोई ने गिनाई अपनी सरकार के 2 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि कल राजस्थान सरकार ने अपने 2 वर्ष पूरे किए हैं. लगातार आचार संहिता कोविड-19 का कुप्रभाव और केंद्र सरकार की ओर से जो असहयोगत्मक रवैया रहा उसके बावजूद भी राजस्थान आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जो और सहयोग रहा वह राजस्थान के किसी भी नागरिक की समझ से परे है. बाड़मेर जिले के किसानों का हक नियमों के अनुरूप बारह सौ करोड़ रुपए मिल रहा था, उसकी जगह पर केंद्र सरकार के कृषि मंत्रालय की कमेटी ने 12 सौ करोड़ रुपए हक था वह 800 करोड रुपए छीन लिए है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य के किसानों के हित में अनेक निर्णय लिए गए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के साथ हर वर्ग के हितार्थ लगातार प्रयासरत है. सरकार की मंशा है कि सरकारी योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित किया जाए. वन एवं पर्यावरण मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने कोविड-19 महामारी जैसी विषम परिस्थितियों में भी राज्य सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से राजस्थान लगातार आगे बढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें-पांच घंटे तक चली कांग्रेस की बैठक खत्म, चर्चा के लिए होगा चिंतन शिविर

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि सरकारी योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित किया जाए. बता दें कि गहलोत सरकार में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने प्रेस वार्ता के दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details