राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: हवाई फायरिंग के वायरल वीडियो का मामला, हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार - A case of air firing in Barmer

बाड़मेर में हवाई फायरिंग के वायरल वीडियो के मामले में पुलिस ने एक हार्डकोर अपराधी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Hardcore criminal arrested in Barmer,  Video of air firing goes viral
हवाई फायरिंग के वायरल वीडियो का मामला

By

Published : Oct 15, 2020, 9:59 PM IST

बाड़मेर.पंचायती राज चुनाव में एक सरपंच प्रत्याशी की जीत के बाद उसके रिश्तेदार की ओर से हवा में ताबड़तोड़ फायरिंग करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर 2 दिन पहले वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक हार्डकोर अपराधी को गिरफ्तार किया है.

हवाई फायरिंग के वायरल वीडियो का मामला

सदर थानाधिकारी मूलाराम ने बताया कि ग्राम पंचायत जाखड़ों की ढाणी में सरपंच चुनाव संपन्न होने के बाद जीत की खुशी में जिले के हार्डकोर अपराधी भेराराम की ओर से अवैध पिस्टल से हवाई फायर की गई. उन्होंने बताया कि इसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

पढ़ें-भरतपुर: पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

इसके बाद आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर गिया. मूलाराम ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस की ओर से अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई. पुलिस ने गुरुवार को मामले में एक हार्डकोर अपराधी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं पूछताछ में कई मामले के खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.

अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार

धौलपुर जिले की बसेड़ी थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर के 2 अवैध देसी तमंचे, आधा दर्जन से अधिक जिंदा कारतूस, एक बोलेरो गाड़ी के साथ दो बाइक को बरामद किया है.

चारों बदमाश लंबे समय से राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. जिन्हें मुखबिर की सूचना पर धौलपुर चंबल नदी के पास अचलेश्वर मंदिर के पास वाहनों को बेचते हुए गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details