बाड़मेर. कुछ दिनों पूर्व बायतु में रालोपा के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ओर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की गाड़ी पर हुई पत्थरबाजी की घटना को लेकर सीएम पर बड़ा गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना रहा कि गत दिनों बायतु की घटना में जो हमारी गाड़ी के ऊपर पत्थरबाजी हुई, उसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से इशारा था. तभी पुलिस की मौजूदगी में पत्थराव हुआ.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा पुलिस सरकार के अधीन होती है. मुख्यमंत्री के वहां से इशारा था कि लड़कों को वहां से भगाया नहीं जाए. जबकि बाड़मेर एसपी तो चाहते थे कि लड़कों पर बल प्रयोग कर उन्हें वहां से भगा दे.