राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेनीवाल का आरोप- CM का इशारा था, तभी पुलिस की मौजूदगी में हुआ था पथराव - Hanuman Beniwal statement on CM Ashok gehlot

बाड़मेर के बायतू में गत दिनों केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और नागौर सांसद व रालोपा सुप्रीमो की गाड़ी पर हुए पथराव की घटना को लेकर बेनीवाल ने सीएम अशोक गहलोत पर गंभीर आरोप लगाया है. वहीं बेनीवाल का कहना रहा कि कोई चैलेंज करके पत्थर मारे तो जानें. पुलिस की आड़ में 2-4 पत्थर फेंकने वाले कोई वीर नहीं होते.

Hanuman Beniwal on Baitu Stone throwing case, Hanuman Beniwal's statement on the Baitu Stone throwing case, Hanuman Beniwal's statement on CM, Hanuman Beniwal statement on CM Ashok gehlot, बायतू पथराव मामले पर हनुमान बेनीवाल का बयान
बायतू पथराव मामले पर हनुमान बेनीवाल का बयान

By

Published : Dec 3, 2019, 11:34 AM IST

बाड़मेर. कुछ दिनों पूर्व बायतु में रालोपा के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ओर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की गाड़ी पर हुई पत्थरबाजी की घटना को लेकर सीएम पर बड़ा गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना रहा कि गत दिनों बायतु की घटना में जो हमारी गाड़ी के ऊपर पत्थरबाजी हुई, उसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से इशारा था. तभी पुलिस की मौजूदगी में पत्थराव हुआ.

बायतू पथराव मामले पर हनुमान बेनीवाल का बयान

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा पुलिस सरकार के अधीन होती है. मुख्यमंत्री के वहां से इशारा था कि लड़कों को वहां से भगाया नहीं जाए. जबकि बाड़मेर एसपी तो चाहते थे कि लड़कों पर बल प्रयोग कर उन्हें वहां से भगा दे.

यह भी पढ़ें : हैदराबाद की हैवानियत पर बोले सांसद हनुमान बेनीवाल, कहा- सरेआम फांसी पर लटकाओ

उन्होंने एएसपी को मौके पर भी भेजा. जो मेरे सामने कह रहा था कि साहब, मेरे बस की बात नहीं है. पत्थर तो फेकेंगे. दो -चार पत्थर फेंक कर फॉर्मल्टी कर लेंगे. उनका मतलब साफ था कि पत्थर फेंकने दो.

उन्होंने कहा कि पुलिस ने मौके पर खड़े रहकर पत्थर फिंकवाए. वहीं उन्होंने कहा कि कोई चैलेंज कर के पत्थर मारे तो जानें. पुलिस की आड़ में दो-चार पत्थर फेंक कर भाग जाने वाले कोई वीर नहीं होते हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details