बाड़मेर.दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हनुमान बेनीवाल ने बाड़मेर जिले की टीड्डी प्रभावित इलाकों में पहुंचकर हालातों का जायजा लिया और किसानों को जल्द राहत दिलाने का भरोसा भी दिया है. वहीं गुरुवार को हनुमान बेनीवाल ने अपने समर्थकों के साथ बाड़मेर कलेक्ट्रेट का घेराव किया और धरने पर बैठ गए. इस दौरान उन्होंने जमकर गहलोत सरकार के खिलाफ जुबानी हमला बोला.
इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में बताया कि बाड़मेर जैसलमेर क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में पिछले कई माह से बार-बार टीड्डी दल फसल को चट कर रहे हैं. 2 दिन से मैंने बाड़मेर के विभिन्न गांव तहसीलों का दौरा किया है. जिसमें मैंने देखा कि जीरो इसबगोल अरंडी के पूरे खेत के खेत की दल ने साफ कर दिया है. इससे किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है.
किसानों ने अपने स्तर पर पेस्टिसाइड स्प्रे की व्यवस्था कर फसल बचाने के प्रयास किए है. फिर भी टीड्डी दल के हमले जारी हैं. लाखों हेक्टर क्षेत्र में टीड्डी हमले से हजारों किसानों परिवार प्रभावित हुए हैं. ऐसे में इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर तत्काल प्रभाव से राज्य और केंद्र सरकार विशेष पैकेज जारी कर प्रदेश के किसानों को राहत प्रदान करें.