राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किसान तकलीफ में होगा तो मैं चैन से नहीं बैठूंगाः हनुमान बेनीवाल - हनुमान बेनीवाल बाड़मेर दौरा

बाड़मेर में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हनुमान बेनीवाल ने टीड्डी प्रभावित इलाकों में पहुंचकर हालातों का जायजा लिया. जिसके बाद अपने समर्थकों के साथ बाड़मेर कलेक्ट्रेट का घेराव किया और धरने पर बैठ गए. इस दौरान किसानों को राहत प्रदान करेने के लिए बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

barmer news, हनुमान बेनीवाल बाड़मेर दौरा, हालातों का जायजा लिया, हनुमान बेनीवाल बाड़मेर दौरा, किसान तकलीफ में होगा, rajasthan news
जिला कलेक्टर को ज्ञापन

By

Published : Jan 16, 2020, 11:17 PM IST

बाड़मेर.दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हनुमान बेनीवाल ने बाड़मेर जिले की टीड्डी प्रभावित इलाकों में पहुंचकर हालातों का जायजा लिया और किसानों को जल्द राहत दिलाने का भरोसा भी दिया है. वहीं गुरुवार को हनुमान बेनीवाल ने अपने समर्थकों के साथ बाड़मेर कलेक्ट्रेट का घेराव किया और धरने पर बैठ गए. इस दौरान उन्होंने जमकर गहलोत सरकार के खिलाफ जुबानी हमला बोला.

हनुमान बेनीवाल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में बताया कि बाड़मेर जैसलमेर क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में पिछले कई माह से बार-बार टीड्डी दल फसल को चट कर रहे हैं. 2 दिन से मैंने बाड़मेर के विभिन्न गांव तहसीलों का दौरा किया है. जिसमें मैंने देखा कि जीरो इसबगोल अरंडी के पूरे खेत के खेत की दल ने साफ कर दिया है. इससे किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है.

किसानों ने अपने स्तर पर पेस्टिसाइड स्प्रे की व्यवस्था कर फसल बचाने के प्रयास किए है. फिर भी टीड्डी दल के हमले जारी हैं. लाखों हेक्टर क्षेत्र में टीड्डी हमले से हजारों किसानों परिवार प्रभावित हुए हैं. ऐसे में इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर तत्काल प्रभाव से राज्य और केंद्र सरकार विशेष पैकेज जारी कर प्रदेश के किसानों को राहत प्रदान करें.

पढ़ेंः शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने की प्रक्रिया पहले ही दिन हुई फेल

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि किसानों को जितना नुकसान हुआ है वह राजस्थान की सरकार दिल्ली की सरकार को भेजें. हम कोशिश भी करेंगे कि दिल्ली की सरकार भी विशेष मुआवजे का ऐलान करें और राजस्थान सरकार भी बड़े पैकेज का ऐलान करें. साथ ही कहा कि किसान तकलीफ में होगा तो मैं चैन से नहीं बैठूंगा, चाहे मुझे सांसद पद से इस्तीफा देना पड़े.

बेनीवाल ने बताया कि मैं किसानों को दुख और तकलीफ में नहीं देख सकता. साथ ही कहा कि राज्य और केंद्र एक दूसरे पर आरोप से काम नहीं चलने वाला जिम्मेदारी तय करनी होगी. जिस तरह से गुजरात में टीड्डी को भगाया उसी तरह राजस्थान में टीड्डी मारी जानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details