बाड़मेर.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए बड़ा बयान देते हुए कहा कि राजस्थान में आरएलपी बीजेपी का गठबंधन नहीं होता तो बीजेपी का मिशन 25 पूरा नहीं होता. वहीं बीजेपी के मिशन 25 को पूरा करने में आरएलपी का अहम रोल रहा है.
बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में लोकसभा चुनाव में आरएलपी का बीजेपी के साथ गठबंधन हुआ तो आरएलपी ने मजबूती के बीजेपी का साथ दिया. जिसकी बदौलत बीजेपी का राजस्थान में मिशन 25 पूरा हुआ. अगर राजस्थान में बीजेपी और आरएलडी का गठबंधन नहीं होता तो बीजेपी का मिशन 25 पूरा नहीं होता.