बाड़मेर. पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण मतदान से पहले सभी पार्टी के स्टार प्रचारकों ने पूरी तरीके से मोर्चा संभाल लिया है. इस कड़ी में राजस्थान के फायरब्रांड नेता हनुमान बेनीवाल ने बाड़मेर जिले में ताबड़तोड़ चुनावी सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी नसीहत दे डाली और कहा कि जिस तरीके से बीजेपी ने किसान आंदोलन पर अत्याचार किया है, उसे वह कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा कि किसानों के लिए वह एनडीए के खिलाफ जाकर भी उनके खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में है. वही बेनीवाल ने यह दावा किया है कि पंचायती राज चुनाव की दोनों चरणों में जहां पर भी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार खड़े किए हैं. वह पहले नंबर पर है. इस दौरान बेनीवाल ने यह कहा कि जहां पर भी हम अपनी सीटें जीतेंगे, वहां पर हम अपना प्रधान या प्रमुख बनाएंगे ना कि कांग्रेस और बीजेपी का. इस दौरान हनुमान बेनीवाल को देखने के लिए जबरदस्त तरीके से सैकड़ों की तादाद में युवा नजर आए.