राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 1.5 करोड़ की सामग्री की भेंट - ऑक्सीजन सिलेंडर

बाड़मेर में हस्तशिल्प डिजाइनर रूमा देवी ने सोमवार को जिला मुख्यालय के जिला अस्पताल और बाड़मेर जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 300 (डी टाइप) ऑक्सीजन सिलेंडर और 300 ऑक्सीजन रेगुलेटर जिला कलेक्टर को सौंपे.

बाड़मेर न्यूज, Oxygen cylinder
हस्तशिल्प डिजाइनर रूमा देवी ने भेंट किए ऑक्सीजन रेगुलेटर और सिलेंडर

By

Published : May 31, 2021, 9:57 PM IST

बाड़मेर.हस्तशिल्प डिज़ाइनर और ग्रामीण विकास चेतना संस्थान अध्यक्ष रूमा देवी ने जिला मुख्यालय के जिला अस्पताल और बाड़मेर जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आपातकालीन सेवा में उपयोग आने वाले 300 (डी टाइप) ऑक्सीजन सिलेंडर और 300 ऑक्सीजन रेगुलेटर गिव इंडिया के सौजन्य से सोमवार को जिला कलेक्टर लोक बंधु को सुपुर्द किए.

रूमा देवी ने बताया कि इस महीने के पहले सप्ताह में मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग, कार्यालय की ओर से यह सामग्री की मांग संस्थान से की गई थी. जिस पर तत्काल सहयोग जुटाते हुए गिव इंडिया व भामाशाहो के सहयोग से उच्च गुणवत्ता की सामग्री प्राप्त कर विभाग को सौंपी गई.1.5 करोड़ की सामग्री भेंटइस अवसर पर रूमा देवी ने बताया कि लगभग 1.5 करोड़ की सामग्री स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन को जिला कलक्टर लोक बंधु के हाथों सुपुर्द कर रहे हैं. रूमा देवी ने बताया कि 100 ऑक्सीजन (कंसंट्रेटर)मशीनें भी बाड़मेर पहुंच रही हैं, जिसे जल्द ही स्वास्थ्य विभाग को सुपुर्द की जाएंगी.

इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने अल्प समय में उपकरण उपलब्ध करवाने पर आभार व्यक्त कर हौसला अफजाई की. ग्रामीण विकास और चेतना संस्थान के सचिव विक्रम सिंह ने बताया कि इससे पहले पिछले सप्ताह पच्चीस लाख की लागत के जीवन-रक्षक इंजेक्शन और ऑक्सीजन मशीनें स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करवाई जा चुकी है.

उन्होंने बताया कि इसी तरह कोरोना की पिछली लहर के समय में 50 लाख से अधिक का राहत कार्य संस्थान की ओर से किया गया. जिसमें सौ गांवों के सौलह हजार पांच सौ लोगों को कोविड से बचाव के लिए प्रशिक्षण और सैनेटाइजर, मास्क सहित किट वितरण किए गए. वहीं जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री के पैकेट उपलब्ध करवाए गए थे.

इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल विश्नोई, अतिरिक्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सताराम , जिला श्रम मजदूर निरीक्षक मूलाराम जाखड़, मूल सिंह दल गठन शाखा कलेक्ट्रेट, संस्थान सचिव विक्रम सिंह चौधरी, रूमा देवी फाउंडेशन परियोजना समन्वयक नैंन्सी सिंगला, धनेश्वरी देवी, संस्थान के स्वयं-सेवक हीराराम सारण थूम्बली, गणेश बोसिया महाबार, गौरव व सुरेश गोदारा पनावड़ा, मास्टर टीकूराम करेला, वागाराम, अजय चौधरी, रूपेश कुमार सहित जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.

1336 शिक्षकों के स्थायीकरण का अनुमोदन

बाड़मेर जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्थापना समिति की बैठक में 1336 शिक्षकों और 5 कनिष्ठ सहायकों के स्थायीकरण का अनुमोदन किया गया. जिला परिषद में सोमवार को जिला स्थापना समिति की बैठक के दौरान शिक्षक भर्ती 2018 के लेवल प्रथम, द्वितीय और अन्य सेवारत 1336 शिक्षकों का 2 सालों का परिवीक्षा काल पूरा होने पर उनके स्थायीकरण का अनुमोदन किया गया.

पढ़ें-Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के सिर्फ 1498 नए मामले, 68 मरीजों की मौत

इंदिरा रसोई का अवलोकन

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना महामारी में कोई व्यक्ति भूखा नहीं सोए और घर बैठे गरीब और असहाय लोगों भोजन मुहैया कराने के लिए जारी किए आदेश पर नगरपालिका की ओर से जैन पेराडाइज में शुरू की गई इंदिरा रसोई का सोमवार को विधायक प्रशांत बैरवा ने अवलोकन किया. विधायक ने नगरपालिका की ओर से संचालित इन्दिरा रसोई में बन रहे भोजन की गुणवत्ता के लिए तैयार खाने के पैकेट को खोलकर कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ चखकर भोजन की गुणवत्ता को सही बताया. इस दौरान विधायक ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार के मुखिया अशोक गहलोत लगातार कोरोना से लड़ने के लिए दिन रात अधिकारियों से चर्चा कर नई-नई योजनाएं बना रहे हैं.

राजकीय हॉस्पिटल बाड़मेर का मुआयना

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने राजकीय हॉस्पिटल बाड़मेर में भामाशाह पृथ्वीराज सिंह कोलू की ओर से तैयार किए जा रहे नवीन आईसीयू भवन का मौका मुआयना किया. इस मौके पर प्राचार्य मेडिकल कॉलेज आरके आसेरी, पीएमओ बीएल मंसुरिया, पृथ्वीराजसिंह के प्रतिनिधि स्वरूपसिंह उण्डू के साथ चर्चा कर इस कार्य को गति देने पर चर्चा हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details