बाड़मेर. रामगढ़ थाना अधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर लगातार गहलोत सरकार से मांग की जा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के आचार्य संत डॉक्टर गोवर्धन राम जी शिक्षा शास्त्री ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम बाड़मेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और उक्त मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि रामगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने आत्महत्या की. उनके साथ कोई ना कोई ऐसा व्यवहार जरूर किया गया है, जिसके चलते ऐसे दबंग और होनहार पुलिस अफसर को आत्महत्या जैसे कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्होंने कहा कि हमने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर यह मांग की है कि उक्त मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए, ताकि हकीकत सबके सामने आए.