सिवाना (बाड़मेर). सिवाना उपखंड क्षेत्र में रविवार को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया. मंदिरों और मठों में इस दौरान श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. सरकार की ओर से गाइडलाइन का पालन करते हुए श्रद्धालुओं की संख्या को सीमित ही रखा गया, सरकारी गाइडलाइन के अनुसार गुरुजनों ने पहले से ही अपने शिष्यों से घरों में रहकर गुरु की पूजा-वंदना करने की अपील थी.
वहीं रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर समदड़ी कस्बे में बगीची गाधिपति महंत नरसिंह दास महाराज ने बताया कि सनातन धर्म में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का बहुत बड़ा महत्व है, लेकिन पूरे विश्व में जारी कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए और सरकारी गाइडलाइन की पालना करते हुए शिष्यों की संख्या को सीमित ही रखा गया, वहीं बाहर से श्रद्धालुओं के हजारों फोन आए लेकिन सभी को गुरु पूर्णिमा महोत्सव नहीं मनाने को लेकर घरों में ही गुरु पूजन करने की बात कही.