राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: मिठाइयों पर एक्सपाइरी डेट नहीं डाली तो होगी कार्रवाई, चिकित्सा विभाग ने जारी की गाइडलाइन - guidelines for open sweets

बाड़मेर में चिकित्सा विभाग ने खुली मिठाइयों पर एक्सपाइरी डेट लिखने के संबंध में एडवाइजरी जारी कर दी है. विभाग ने कहा कि जो दुकानदार इसका पालन नहीं करेंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी. 1 अक्टूबर से यह नियम पूरे देश में लागू हो गया है.

rajasthan news,  guidelines for open sweets
खुली मिठाइयों पर एक्सपाइरी डेट लिखने को लेकर चिकित्सा विभाग ने जारी की गाइडलाइन

By

Published : Oct 5, 2020, 10:19 PM IST

बाड़मेर.खाद्य सामग्रियों की बिक्री को लेकर चिकित्सा विभाग अब सख्त होता नजर आ रहा है. राजस्थान चिकित्सा विभाग की ओर से जारी नवीन गाइडलाइन के तहत मिठाई विक्रेताओं समेत स्वनिर्मित खाद्य सामग्री विक्रेताओं को उत्पाद पर उसकी वैधता तिथि अंकित करनी होगी. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल विश्नोई ने मिठाई विक्रेताओं को तय मानकों की पालना करने की हिदायत दी है.

पढ़ें:गहलोत के मंत्री परसादी लाल बोले- निकम्मे सीएम योगी आदित्यनाथ को हटाए मोदी सरकार

चिकित्सा विभाग की तरफ से फूड पॉइजनिंग के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है. इस गाइडलाइन के तहत मिठाई विक्रेताओं को अब मिठाई एवं खाद्य पदार्थों पर उन की वैधता अवधि अंकित करनी होगी और जो दुकानदार ऐसा नहीं करेंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी.

मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि जिले भर में बिना पैकिंग खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले विक्रेताओं के साथ-साथ विभाग ने मिठाई विक्रेताओं को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि वह खाद्य सामग्री पर अवधि अंकित करें और अवधि पार होने पर खाद्य पदार्थ व मिठाई को अपने स्तर पर निस्तारण करें. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने वाले मिठाई विक्रेताओं के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी और हमारी टीम समय-समय पर शहर में विभिन्न दुकानों पर पहुंचकर इसको लेकर जांच भी करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details