बाड़मेर. सोमवार को बाड़मेर जिले की सिणधरी थाना इलाके के भाटाला-सड़ा मार्ग पर रात के समय अल्टो कार और ट्रेलर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. अल्टो में सवार गुडामालानी के ग्राम विकास अधिकारी चम्पालाल गर्ग की दर्दनाक मौत हो गई.
अल्टो कार और ट्रेलर की भिड़ंत, गुडामालानी के ग्राम विकास अधिकारी की मौत - बाड़मेर में एक्सीडेंट
बाड़मेर में अल्टो कार और ट्रेलर की भिड़ंत में गुडामालानी के ग्राम विकास अधिकारी चम्पालाल गर्ग की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा सिणधरी थाना इलाके के भाटाला-सड़ा मार्ग पर हुआ है.
वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पायला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर शव को अपने कब्जे लिया. शव को सिणधरी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार ग्राम विकास अधिकारी चंपालाल गर्ग अल्टो कार में सवार होकर सिणधरी जा रहे थे. इसी दौरान अल्टो की टक्कर ट्रेलर से हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ग्राम विकास अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे की खबर सुनते ही गुड़ामालानी में शोक की लहर छा गई. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही ग्राम विकास अधिकारी के परिवार को सूचना भी दे दी गई है. ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है.