बालोतरा (बाड़मेर). शहर के भैरू बाजार स्थित एक किराना की दुकान में देर रात अचानक आग लग गई. देखते ही देखते तीन मंजिला किराना स्टोर में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और लाखों का किराना सामान जलकर राख हो गया. वहीं बिल्डिंग की दीवारों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग को बुझाने का कार्य शुरू किया. देर रात करीब 2 बजे लगी आग पर दमकलकर्मियों ने सुबह होते-होते काबू पाया.
यह भी पढ़ें-PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह केवल कांग्रेस को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैंः CM गहलोत
बता दें कि शहर के भैरू बाजार स्तिथ एक किराने की दुकान में रात के समय अचानक आग लग गई. आग लगने से तीन मंजिला इमारत में रखा किराने का सामान जल कर खाक हो गया. वहीं जानकारी मिलने के बाद दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर क़ाबू पाने का प्रयास किया. वहीं बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं दुकानदार ओमप्रकाश और पड़ोसी मनोज ने बताया कि भैरू बाजार में संकड़ी गली होने के चलते विद्युत तार उनकी दुकानों से लगकर गुजरते है और आए दिन शॉर्ट सर्किट की समस्या बनी रहती है.
यह भी पढ़ें-एक्शन में ACB, अब चूरू में 1 लाख 27 हजार की रिश्वत लेते BDO और ग्राम सेवक गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि इसके लिए डिस्कॉम के अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन विभागीय अधिकारियों की उदासी के चलते उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है और देर रात हुए शॉर्ट सर्किट से भीषण आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया है. आग ने बिल्डिंग को भी काफी नुकसान पहुंचाया है.