बाड़मेर.एक शख्स जिसने 20 अधिक राज्यों में साइकिल चलाई. इसलिए कि पर्यावरण और जल संरक्षण को लेकर लोग जागरूक हो सकें. 95 हजार पौधे लगाए, ताकि लोग साफ हवा का महत्व समझ पाएं. रास्ते में कई रुकावटें आईं, खूब चोटें भी लगीं, लेकिन उस व्यक्ति ने कभी हार नहीं मानी. हम बात कर रहे हैं राजस्थान के 'ग्रीन मैन' की. बाड़मेर जिले के लंगेरा गांव के रहने वाले नरपत सिंह राजपुरोहित ने पर्यावरण संरक्षण व जल संरक्षण जागरूकता का संदेश लेकर 27 जनवरी 2019 को साइकिल पर सवार होकर कई हजार किलोमीटर की सबसे लंबी साइकिलिंग करने की ठानी.
इस लंबी साइकिल यात्रा के दौरान (Worlds Longest Bicycle Mission) तमाम मुश्किलों के बावजूद नरपत सिंह राजपुरोहित के हौसले पस्त नहीं हुए. बुलंद इरादों के साथ 'ग्रीन मैन' नरपत सिंह ने 3 साल बाद अपनी यात्रा पूरी की है. इस दौरान कोरोना काल में यात्रा स्थगित करनी पड़ी थी, लेकिन जैसे ही हालात सामान्य हुए तो नरपत सिंह फिर से साइकिल पर सवार होकर पर्यावरण का संदेश देने के लिए देश के कई हिस्सों में होते हुए 20 अप्रैल को जयपुर में अमर जवान ज्योति सर्किल पर यात्रा पूरी की.
नरपत सिंह ने बताया कि 27 जनवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर से अपनी साइकिल यात्रा शुरू की थी, जो कि 20 से अधिक राज्यों से होते 3 साल 2 महीने और 24 दिनों में 30 हजार 120 किलोमीटर की यात्रा को पूरा किया. यात्रा के दौरान करीब 95 हजार पौधे लगाने के साथ ही लोगों से रू-ब-रू होकर उन्हें पर्यावरण व जल संरक्षण करने का संदेश दिया. नरपत सिंह ने पहले 18 हजार 200 किलोमीटर की यात्रा पूरी करके गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने कहा कि अपने इस संकल्प को आगे भी जारी रखेंगे.
वसुंधरा और पायलट ने दी बधाई : पर्यावरण व जल संरक्षण के संदेश को लेकर ग्रीन मैन नरपत सिंह की साइकिल यात्रा (Vasundhara and Sachin Pilot Congratulated Narpat Singh) जयपुर में पूरी होने पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ट्वीट कर ग्रीन मैन नरपत सिंह को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए हौसला अफजाई की.