बाड़मेर.शहर के श्री सच्चियाय माता मंदिर से सच्चियाय माता जी की पालकी और छप्पन भोग के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा के दौरान सैकड़ों श्रद्धालु नाचते झूमते नजर आए. शोभायात्रा में रंग-बिरंगे पोशाक पहने गैर नृत्य और झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया. शोभायात्रा को शहर वासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर माता जी की पालकी का स्वागत किया. मंगलवार को शहर के ढाणी बाजार स्थित श्री सच्चियाय माता मंदिर से मनमोहक झांकियों और छप्पन भोग के साथ माता जी की पालकी शोभायात्रा निकाली गई.
शोभायात्रा में सबसे आगे ऊंट घोड़ों पर सवार धर्म-ध्वजाएं लेकर चल रहे थे, जिसके बाद डीजे की धुन के साथ माता जी की पालकी को लेकर युवा चल रहे थे. उसके साथ ही रात में माता जी की प्रतिमा के आगे छप्पन भोग से सजा हुआ था. उसके बाद युवतियां हाथों में धर्म-ध्वजाएं वह महिलाएं सिर पर कलश धारण लेकर चल रही थीं.