बाड़मेर.राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार को बाड़मेर (Governor on two days tour of Barmer) पहुंचे. जिला कलेक्टर लोक बंधु ने उत्तरलाई एयरबेस पर राज्यपाल की अगवानी की. जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव सहित कई अधिकारियों ने राज्यपाल को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. इसके बाद राज्यपाल काफिले के साथ एक निजी रिसोर्ट में पहुंचे, जहां पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. सांचल फोर्ट पहुंचने पर उन्हें बुके भेंट कर जिले के अधिकारियों ने स्वागत किया.
इसके बाद राज्यपाल ने थार महोत्सव व राजस्थान दिवस समारोह के तहत आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत किया. राज्यपाल कलराज मिश्र की गरिमामय उपस्थित में रेतीले धोरों पर गीत, संगीत और नृत्य की सुरमई सांझ का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में राज्यपाल और उनकी पत्नी ने शिरकत कर कलाकारों का हौसला बढ़ाया. कार्यक्रम की शुरुआत में राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने कलराज मिश्र का साफा पहनाकर और गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया.