बाड़मेर.राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने बाड़मेर में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने बाड़मेर में सेना, बीएसएफ और पुलिस प्रशासन के साथ ही तमाम सुरक्षा एजेंसियों के साथ भी बैठक की और (Kalraj Mishra held meeting with security agencies) तमाम जानकारी लेने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान कलराज मिश्र ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी इच्छा थी कि यहां की कला और लोगों से मिलूं. मैंने यहां थार महोत्सव और राजस्थान दिवस को लेकर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी शामिल हुआ. विशेष प्रकार की योग्यता प्राप्त कलाकारों यहां अपनी कला प्रदर्शन किया जिसे देखना बेहद सुखद रहा.
राज्यपाल ने कहा कि आज प्रशासन के अधिकारियों के साथ केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली कि किस प्रकार से कार्य किया जा रहा है. केंद्रीय योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है तो क्या कारण है. उन्होंने कहा कि यहां पर 46 केंद्रीय योजनाएं चलाई जा रही हैं. हर योजना का काफी हद तक क्रियान्वयन हुआ है जिसे देखकर काफी अच्छा लगा. थोड़ी बहुत कमियां सब में रहती हैं लेकिन उसे पूरा करने की मानसिकता बन रही है और अधिकारी भी कार्य करने की इच्छा से आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय या किसी भी शिक्षण संस्थान में फर्जी डिग्रियां दी जा रहीं हैं तो कार्रवाई की जानी चाहिए.