चौहटन (बाड़मेर) . कस्बे में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार व क्वालिटी एज्युकेशन के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास जिले के सरहदी इलाके में आज भी नाकाफी नजर आ रहे है, हजारों शिक्षकों की भर्ती होने के बावजूद जिले के सरहदी चौहटन कस्बे के स्कूलों में भी शिक्षकों के कई पद रिक्त पड़े होने से यहां बच्चों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है.
स्पेशल रिपोर्ट चौहटन की सरकारी स्कूलों के हाल पढ़ें-स्पेशल रिपोर्ट : नाले के पानी के बीच अलवर में पढ़ाई करने को मजबूर हैं बच्चे
दो शिक्षकों के सहारे 145 विद्यार्थी
ईटीवी भारत ने कस्बे के राजकीय संस्कृत माध्यमिक विद्यालय बांकलसरा बस्ती की स्थिति को जानने का प्रयास किया गया तो स्थिति बेहद विकट नजर आई है. यह ब्लॉक मुख्यालय का माध्यमिक विद्यालय होने के बावजूद यहां 9 कक्षाओं के 145 छात्र छात्राओं को पढ़ाने के लिए महज दो शिक्षक ही नियुक्त है, जबकि यहां स्वीकृत प्रधानाध्यापक के पद सहित शिक्षकों के 13 पदों में से 11 पद रिक्त पड़े हैं.
पढ़ें- स्कूलों के 'सरकारी' हाल: जयपुर नगर निगम की ओर संचालित पिंक सिटी स्कूल के हालात बद से बदतर, देखिए रिपोर्ट
कम्प्यूटर पढ़ाने वाला भी कोई नहीं
इस विद्यालय में पहली कक्षा से नवमीं कक्षा तक कुल 145 छात्र छात्राएं अध्यनरत है, जबकि दसवीं कक्षा की पढ़ाई के लिए विगत कई वर्षों से एक भी छात्र ठहर नहीं पाया है, उसने कहीं अन्यत्र ही अपना भाग्य संवारने के प्रयास किये हैं, माध्यमिक स्तर के इस विद्यालय में प्रधानाध्यापक का पद शुरू से रिक्त है. वरिष्ठ अध्यापक के 6 में से 5 पद रिक्त है.
वहीं तृतीय श्रेणी के भी 6 में से 5 पद रिक्त पड़े है. यहां दस कम्प्यूटर के साथ कम्प्यूटर लैब बनी हुई है, लेकिन कम्प्यूटर शिक्षा तो महज कमरों में ही कैद पड़ी हुई है, यहां कम्प्यूटर पढ़ाने वाले भी कोई नहीं है. यहां नब्बे फीसदी पद रिक्तता के चलते बच्चों की पढ़ाई पर ग्रहण लगा हुआ है, जबकि यह पिछड़ी व गरीब बस्ती होने के कारण निजी विद्यालयों में पढ़ाना दूर का सपना बना हुआ है और सरकारी स्कूल के हाल आपके सामने है.