बाड़मेर.थार में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर जारी है। तापमान 46 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. ऐसे में राजकीय अस्पताल में आने वाले मरीजों को गर्मी की समस्या से निजात दिलाने के लिए चिकित्सालय प्रशासन ने विशेष व्यवस्थाएं किए हैं. राजकीय चिकित्सालय में मरीजों के लिए पंखों की व्यवस्था की गई है. साथ ही चिकित्सा प्रशासन की ओर से कुलर किराए पर लाए गए हैं.
बाड़मेर के सरकारी अस्पताल में अस्पताल प्रशासन ने लगाए किराए के कुलर - administration
बाड़मेर में सरकारी अस्पताल प्रशासन ने मरीजों के लिए किराए पर कूलर लगाए है.राजकीय चिकित्सालय में मरीजों के लिए पंखों की व्यवस्था की गई है. साथ ही चिकित्सा प्रशासन की ओर से कुलर किराए पर लाए गए हैं.
अस्पताल में गर्मी से परेशान होते मरिज
इस संबंध में चिकित्सालय के प्रमुख अधिकारी डॉ. संजीव मित्तल का कहना है कि दानदाताओं की ओर से कुलर मिले हैं, लेकिन गर्मी सहित कई बीमारियों से पीड़ित रोगियों की संख्या ज्यादा होने के कारण व्यवस्था के तौर पर कई दिक्कतें आ रही हैं. जानकारी के मुताबिक अस्पताल में मरीजों को सुविधाएं उपलब्ध कराने और सुचारू उपचार के लिए कई अन्य सामाजिक संगठन भी आगे बढ़कर मदद कर रहे हैं.