बाड़मेर:कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. संक्रमित मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ रही है. अब चिकित्सा व्यवस्थाओं के साथ चिकित्सा कार्मिकों की भी कमी होने लगी है. ऐसे में यूटीबी के आधार पर चिकित्सा कार्मिकों की भर्ती निकाली गई है.
मंगलवार को GNM (General Nursing and Midwifery) और लैब टैक्नीशियन (Lab Technician) का वॉक इन इंटरव्यू होना था लेकिन इसे स्थगित किया गया है. हालांकि चिकित्सकों का वॉक इन इंटरव्यू 4 मई को प्रातः 10 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में रखा गया है.
GNM, लैब टैक्नीशियन का वॉक इन इंटरव्यू स्थगित
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.विश्नोई ने बताया कि जिले में यूटीबी के माध्यम से चिकित्सा अधिकारी और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए विज्ञप्ति जारी कर 4 मई को वॉक इन इन्टरव्यू रखा गया था.