बाड़मेर. राजस्थान सहित पूरे देश में लगातार महिला उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं. खासतौर से दुष्कर्म की घटनाओं ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. दुष्कर्मियों को फांसी देने की मांग को लेकर सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राष्ट्रपति अवार्ड सम्मानित रूमा देवी सहित दर्जनों बालिकाओं ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया. दुष्कर्म करने वाले अपराधियों को तत्काल प्रभाव से फांसी देने की मांग की.
बाड़मेर जिला मुख्यालय के गांधी चौक में दर्जनों बालिकाओं समेत राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित रूमा देवी ने रेप रोको रैली निकालकर सरकार से यह मांग की कि बढ़ती बलात्कार की घटनाओं पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाएं. साथ ही दुष्कर्म के अपराधियों को तत्काल प्रभाव से फांसी देने के कानून में प्रावधान किया जाएं. रैली गांधी चौक से शुरू होकर अहिंसा सर्किल, विवेकानंद सर्किल होती हुई जिला मुख्यालय पहुंची. जहां पर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
प्रदर्शनकारी बालिकाओं ने कहा कि घटना होने के बाद सरकार पीड़ित परिवार को लाखों रुपये देने के साथ ही प्रदेश में कड़े कानून बनाए, ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. साथ ही ऐसे अपराधियों को सरेआम बीच चौराहे पर फांसी की सजा देने जैसे कड़े कानून लागू करने करे.