राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः होनहार बालिकाओं ने एक दिन के लिए संभाली विद्यालय की कमान - अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग ने नवाचार किया. जिसमें एक दिन के लिए छात्राओं को स्कूल संचालन का कार्यभार सौंपा गया. इस दौरान छात्राओं ने कक्षा में पढ़ाने के साथ खेल प्रतियोगिताओं का संचालन किया.

International Girl's Day, बाड़मेर न्यूज

By

Published : Oct 11, 2019, 9:11 PM IST

बाड़मेर. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर शिक्षा विभाग की पहले से जिले के सरकारी स्कूलों में छात्राओं को एक दिन के लिए स्कूल संचालन की जिम्मेदारी दी गई. जिसमें एक छात्रा को स्कूल का प्रिंसिपल बनाया गया तो कुछ छात्राओं ने कक्षा में पढ़ाया. इसके साथ ही छात्राओं ने खेल प्रतियोगिताओं के साथ अन्य गतिविधियों का भी संचालन किया.

पढ़ें-दो दिवसीय धरने पर बैठे जेसीटीएसएल कर्मचारियों ने किया धरना स्थगित

शिक्षा विभाग ने बेटियों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता बढ़ाने के लिए स्कूलों में ये नई पहल की. स्कूल संचालन की जिम्मेदारी संभालते हुए छात्राओं में उत्साह दिखा. जिले के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा नीलम सुथार को प्रिंसिपल और अन्य छात्राओं को शिक्षिका की जिम्मेदारी सौंपी गई.

बालिका दिवस पर छात्राओं को बनाया गया एक दिन के लिए प्रिंसिपल

इस दौरान बालिकाओं की हौसला अफजाई के लिए स्कूलों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा. बालिकाओं में आत्म निर्भरता की भावना को जगाने के साथ उनको नए अवसरों के लिए जागरूक करना इस नवाचार का मुख्य उद्देश्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details