बाड़मेर. जिले के एमबीसी गर्ल्स कॉलेज में शनिवार को कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं को मतदान प्रक्रिया से रूबरू करवाया और इसके साथ ही सभी उम्मीदवारों ने अपने मन की बात कॉलेज की छात्राओं के सामने रखकर और अपने पक्ष में समर्थन मांगा.
पढ़ें- प्रदेश के 10 RAS अधिकारियों का प्रमोशन...बनेंगे IAS
उम्मीदवारों के उद्बोधन में अध्यक्ष पद की प्रत्याशी चुनी चौधरी और स्वरूप सुथार उपाध्यक्ष पद की प्रत्याशी, जया शर्मा और रिंकू महासचिव पद की प्रत्याशी, संतोष चौधरी और वर्षा रानी संयुक्त सचिव पद प्रत्याशी, अमीषा भाटी और हेमलता ने अपने मन की बात छात्राओं से की.