बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर जिले में पैदल घर की ओर जा रही एक युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मंगलवार को पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना 11 मार्च की रात की बताई जा रही है. पुलिस ने पूछताछ के बाद पीड़िता का मेडिकल करवाया है.
जिले के धोरीमन्ना थाना इलाके में एक युवती 11 मार्च की रात को मामा के घर से पैदल ही अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान कार सवार दो बदमाशों ने बीच रास्ते युवती को जबरन गाड़ी में खींच लिया और सूनसान इलाके में ले गए. इस दौरान एक बदमाश ने युवती के साथ दुष्कर्म किया. बदमाशों ने युवती को घटना के बारे में किसी को कुछ बताने जान से मार देने की धमकी दी और फिर घर के पास छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद पीड़िता किसी तरह घर पहुंची.