राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: पानी के टांके में कूदकर लड़की ने किया सुसाइड - girl committed suicide by jumping in a water pond

बाड़मेर जिले के बायतु में एक लड़की ने पानी के टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली. लड़की मंगलवार से लापता थी. जिसकी रिपोर्ट भी थाने में लिखवाई गई थी. बुधवार सुबह जब परिजन टांके से पानी लाने गए तो लड़की की लाश तैरती हुई मिली.

girl committed suicide,  girl committed suicide in barmer,  girl committed suicide by jumping in a water pond
पानी के टांके में कूदकर लड़की ने किया सुसाइड

By

Published : Aug 19, 2020, 10:37 PM IST

बायतु (बाड़मेर). जिले के बायतु में एक लड़की ने टांके में कूदकर सुसाइड कर लिया. सुसाइड के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. लड़की एक दिन पहले घर से लापता हो गई थी. जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई थी. घटना नागाणा थाना क्षेत्र के भुरटिया गांव की है.

क्या है पूरा मामला

मंगलवार को किशोर कुमार ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई की उसकी लड़की गुमशुदा हो गई है. जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू की. लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. परिवार के लोग जब बुधवार को टांके से पानी लाने गए तो उन्होंने देखा की लड़की की लाश पानी पर तैर रही है. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

पढ़ें:अलवर: पैर फिसलने से कुएं में गिरा किसान, इलाज के दौरान मौत

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को टांके से बाहर निकाला और अपने कब्जे में ले लिया. जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने लड़की के पिता की रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है. लड़की के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

कुछ दिन पहले बाड़मेर में ऐसा ही मामला सामने आया था. नोखा गांव में एक 17 वर्षीय नाबालिग ने टांक में कूदकर आत्महत्या कर ली थी. बताया गया कि नाबालिग लड़के के पिता और ताऊ के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जमीन विवाद में लड़के को परेशान किया जा रहा था. जिसके चलते उसने सुसाइड कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details