राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः चौहटन पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक, गिने-चुने सरपंच मौजूद रहे - साधारण सभा बैठक

पंचायत समिति चौहटन की साधारण सभा की बैठक गुरुवार को आनन-फानन में आयोजित की गई. बैठक में महज 5 पंचायत समिति के सदस्य आए. कोरम पूरा नहीं होने पर भी विभागीय स्तर पर बैठक होना बताया गया.

barmer news, चौहटन पंचायत समिति, साधारण सभा बैठक
चौहटन पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक

By

Published : Dec 12, 2019, 6:37 PM IST

बाड़मेर. पंचायत समिति चौहटन की साधारण सभा की बैठक गुरुवार को आनन-फानन में आयोजित की गई. सार्वजनिक निर्माण विभाग की सड़कों के मरम्मत कार्यों के प्रस्तावों का अनुमोदन करने के लिए विशेष बैठक आहूत की गई थी. सूचना के अभाव, शादियों की व्यस्तता के चलते ज्यादातर सदस्य बैठक में उपस्थित ही नहीं हुए.

चौहटन पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक

पढ़ेंः 52 साल बाद होगा अलवर सहित प्रदेश के 6 जिलों में गजेटियर का प्रकाशन

आनन-फानन में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 18 प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया. वहीं मनरेगा प्लान का परिवीक्षा काल पूर्ण होने पर 3 ग्राम सेवकों के स्थायीकरण के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया. कुछ पंचायत समिति सदस्यों ने कोरम पूरा नहीं होने और समयबद्ध सूचना नहीं मिलने का हवाला देकर बैठक स्थगित करने की मांग की, लेकिन प्रधान के हस्तक्षेप के बाद बैठक को मान्यता दे दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details