राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः GM के दौरे से पहले रौशन हुआ बालोतरा रेलवे स्टेशन - उत्तर-पश्चिम मंडल रेलवे

उत्तर-पश्चिम मंडल रेलवे के महाप्रबंधक 24 फरवरी को बाड़मेर के दौरे पर आएंगे. रेलवे महाप्रबंधक आनन्द प्रकाश ने रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्री सुविधाओं, रेलवे भवन, प्लेटफार्म, रेलवे कॉलोनी आदि स्थानों पर कार्यो का अवलोकन करेंगे.

बालोतरा रेलवे स्टेशन, Balotra Railway Station ,उत्तर-पश्चिम मंडल रेलवे, Northwest Division Railway
बालोतरा रेलवे स्टेशन

By

Published : Feb 22, 2020, 6:04 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर).उत्तर-पश्चिम मंडल रेलवे के महाप्रबंधक 24 फरवरी को बाड़मेर के दौरे पर आएंगे. महाप्रबंधक के दौरे को लेकर बालोतरा स्टेशन पर तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है. स्टेशन पर पेंटिंग और कलर सहित अन्य कार्य किए जा रहे है. वहीं रेलवे स्टेशन पर मरम्मत और रंग रोगन के कार्य अंतिम दौर मे हैं. बता दें कि उत्तर-पश्चिम मंडल रेलवे के महाप्रबंधक आनन्द प्रकाश के जोधपुर-बाड़मेर रेल मार्ग के प्रस्तावित दौरे की तैयारियां अब देखने को मिल रही हैं.

जीएम के दौरे से पहले रौशन हुआ बालोतरा रेलवे स्टेशन

रेलवे महाप्रबंधक आनन्द प्रकाश ने रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्री सुविधाओं, रेलवे भवन, प्लेटफार्म, रेलवे कॉलोनी आदि स्थानों पर कार्यो का अवलोकन करेंगे. वहीं महाप्रबंधक अधीनस्थ रेल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी देंगे. इससे पूर्व मंडल के अतिरिक्त प्रबंधक अभय कुमार गुप्ता ने रेलवे स्टेशन बालोतरा का निरीक्षण किया था. साथ ही तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए थे. जीएम के दौरे को लेकर पुराने कार्यालयों को भी सजाने का कार्य किया जा रहा है. स्टेशन पर साफ-सफाई और निर्माण कार्य जारी है. रंग रोगन के बाद नए लुक में नजर आ रहा बालोतरा रेलवे स्टेशन.

पढ़ेंःफर्जी तरीके से उठाया बेरोजगारी भत्ता, विभाग ने पकड़े 500 से ज्यादा मामले

इस बार जीएम के दौरे से पूर्व स्टेशन के लुक में खासा बदलाव किया गया है. सीढ़ियों पर सतर्कता के संकेत, फुट ओवर ब्रिज की सीढ़ियों पर भी आकर्षक रंगरोगन किया गया है. इसके अलावा सीढ़ियों के छोर पर हादसों को रोकने, उनसे बचने, धूम्रपान निषेध समेत कई अहम मैसेज भी दर्शाए गए हैं. साथ ही पूरे परिसर की साफ सफाई भी की गई है. सभी मेंट क्रॉसिंग पर भी रंगरोगन का काम किया गया है. इसके अलावा यहां सुरक्षा के लिए नए संकेतक भी लगाए गए हैं. वहीं रेलवे कॉलोनी में सालो बाद सड़कों का नवीनीकरण भी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details