राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रियंका के फोन टैपिंग पर बोले गहलोत- बनना चाहिए कमीशन, जिससे पता चले किन-किन नेताओं के फोन टैप हुए - Which leaders have their phones tapped

प्रियंका गांधी फोन टैपिंग मामले को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है. फोन टैपिंग को लेकर बनना चाहिए कमीशन और पता लगाय जाए कि आज तक किन-किन नेताओं के फोन टैप हुए हैं.

प्रियंका के फोन टैपिंग पर बोले अशोक गहलोत, Ashok Gehlot said on Priyanka phone tapping

By

Published : Nov 4, 2019, 7:05 PM IST

बाड़मेर.कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के फोन टैपिंग को लेकर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस अब मोदी सरकार पर एक के बाद एक आरोप लगा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को फोन टैपिंग को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया है.

प्रियंका गांधी के फोन टैपिंग पर सीएम अशोक गहलोत का बयान

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से मोदी सरकार विपक्ष के नेताओं के साथ हाल ही में हमारे महासचिव प्रियंका गांधी का फोन टैप करवाया है. इसको लेकर जांच के लिए एक अलग से कमीशन बैठना चाहिए. साथ ही इस बात का पता लगाना चाहिए कि अभी तक तक किन-किन नेताओं के फोन टैपिंग हुई है.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस की लिस्ट में 70 में से एक भी ऐसा चेहरा नहीं, जो महापौर बनने के लायक हो : गुलाबचंद कटारिया

गहलोत ने कहा कि ऐसे कामों को करते लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. इस तरीके से विपक्ष के नेताओं को फंसाया जा रहा है. सरकार बेरोजगारी मंदी इन सब बातों पर तो ध्यान ही दे दी. लेकिन विपक्ष के नेताओं के फोन टैप करने में व्यस्त नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details