राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत सरकार जल्द करेगी प्रवासियों के लिए बड़ी घोषणाः विधायक मेवाराम जैन - barmer news

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने दावा किया है कि गहलोत सरकार जल्द ही प्रवासियों के लिए बड़ी घोषणा करेगी. उन्होंने कहा है कि जल्द ही बाहर रहने वाले लोगों को राज्य में लाया जाएगा.

बाड़मेर न्यूज, barmer news
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक मेवाराम जैन का दावा

By

Published : Apr 19, 2020, 6:35 PM IST

बाड़मेर. पिछले कई दिनों से राजस्थानी प्रवासी कई राज्यों में फंसे हुए है. कांग्रेस की वरिष्ठ विधायक मेवाराम जैन ने दावा किया है कि गहलोत सरकार सोमवार को प्रवासी राजस्थानी लोगों के आने का इंतजाम करने का ऐलान कर सकती है.

कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि बाड़मेर के हजारों लोग इस समय महाराष्ट्र गुजरात सहित देश के अलग-अलग हिस्सों के हाईवे पर फंसे हुए हैं, लगातार उनके फोन आ रहे हैं और उनकी बुरी हालत हो रही है.

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक मेवाराम जैन का दावा

कई जगहों पर फैक्ट्री मालिकों ने हमारे राजस्थानी प्रवासियों को निकाल दिया है तो कई जगह खाने-पीने की दिक्कत आ रही है. ऐसे में अब अगर उन्हें वापस नहीं लाया गया तो उनका बहुत ही बुरा हाल हो जाएगा.

पढ़ें-विश्व धरोहर दिवस पर इस बार ना 'रंग रंगीलो राजस्थान' ना 'पधारो म्हारे देश'

उन्होंने कहा कि मैंने इस बारे में लगातार राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अवगत करवा रहा हूं और मुझे यह आश्वासन मिला है कि सरकार कल राजस्थानी प्रवासियों को वापस लाने का ऐलान कर देगी.

पढ़ें:अजमेर: लॉकडाउन 2.0 में कृषि उपज मंडियों को राहत देने का फैसला

जैन ने कहा कि जिस तरीके से यूपी के स्टूडेंट को कोटा से यूं ही भेजा गया उसी तरीके से हमारी सरकार भी अपने राजस्थानी प्रवासियों को लाने की प्लानिंग कर रही है. इस बारे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार भारत सरकार के संपर्क में है.

गौरतलब है कि कोविड-19 लॉकडाउन के बाद ही राजस्थान के कई लोग अपनी फैक्ट्रियां छोड़कर रवाना हो गए थे, लेकिन उन्हें बीच रास्ते में ही रोककर आइसोलेशन कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details