राजस्थान

rajasthan

By

Published : May 31, 2021, 1:09 PM IST

ETV Bharat / state

राजस्थान : बहुचर्चित कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले की CBI जांच के लिए गहलोत सरकार ने की सिफारिश

बाड़मेर के बहुचर्चित कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले की जांच सीबीआई करेगी. सूत्रों की मानें तो गहलोत सरकार ने सीबीआई जांच के लिए सिफारिश कर दी है. गौरतलब है कि बाड़मेर के बहुचर्चित कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले में पुलिस की कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामला, सीबीआई जांच की शिफारिश, Gehlot government recommends, rajasthan news
कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच की शिफारिश

जयपुर.बाड़मेर के बहुचर्चित कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले की जांच सीबीआई करेगी. सूत्रों की मानें तो गहलोत सरकार ने सीबीआई जांच के लिए सिफारिश कर दी है. पिछले दिनों विधायक मदन प्रजापत ने सीबीआई जांच की मांग की थी और इसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात भी की थी. विधायक मदन प्रजापत का आरोप है कि पुलिस चाहती तो कमलेश प्रजापत को आसानी से गिरफ्तार किया जा सकता था, लेकिन उसका फर्जी एनकाउंटर किया है.

पढ़ें:राजस्थानः सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा कमलेश प्रजापत का एनकाउंटर वीडियो

गौरतलब है कि बाड़मेर के बहुचर्चित कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले में पुलिस की कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं. एनकाउंटर के बाद से प्रजापत समाज के लोग काफी आक्रोशित हैं और लगातार मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं. इसके लिए असंघर्ष समिति का भी गठन किया गया है, जिसने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुलाकात कर मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी.

पढ़ें:कमलेश प्रजापत एनकाउंटर : न्यायिक जांच शुरू हो गई है, दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई- हरीश चौधरी

पचपदरा से विधायक मदन प्रजापत ने पिछले दिनों साफ किया था कि अगर कमलेश प्रजापत के मामले में उसके परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तो वो अपना पद भी छोड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि पद बाद में है, पहले न्याय जरूरी है. कांग्रेस विधायक ने इस दौरान कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच की मांग पर काफी जोर दिया था. प्रजापत समाज और कमलेश के परिवार वालों की मांग पर प्रदेश की गहलोत सरकार ने एनकाउंटर की सीबीआई जांच से कराने के लिए सिफारिश कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details