राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टिड्डी मस्त किसान पस्तः सीएम गहलोत का टिड्डी प्रभावित इलाकों का दौरा, किसानों को जल्द मुआवजा का दिया आश्वासन

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को बाड़मेर जिले के धनाऊ गांव पहुंचे. जहां उन्होंने अलग-अलग टिड्डी प्रभावित खेतों का जाएजा लिया. जिसके बाद से सीएम गहलोत ने गिरदावरी कराने के निर्देश दिए, जिससे किसानों को जल्द से जल्द राहत दी जा सके.

Chief Minister Ashok Gehlot, Ashok gehlot, अशोक गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By

Published : Dec 30, 2019, 4:57 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 5:12 PM IST

बाड़मेर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. मुख्यमंत्री ने सुबह सबसे पहले सर्किट हाउस में जनसुनवाई की और उसके बाद बॉर्डर के धनाऊ गांव पहुंचे, जहां पर एक के बाद एक तीन चार अलग-अलग खेतों में जाकर वर्तमान स्थिति का जायजा लिया.

इस दौरान किसानों से रूबरू होकर उनसे हालात के बारे में जानकारी ली. उन्होंने जाना कि किस तरीके से टिड्डी का अटैक हुआ था और उसके बाद उन्होंने यह भी जाना कि इस पर काबू पाने के लिए प्रशासन की ओर से क्या मदद की गई. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करीब 11:00 बजे के आसपास धनाऊ पहुंचे, जहां सबसे पहले किसानों के साथ मुलाकात की. इस दौरान महिलाओं के साथ ही ग्रामीणों ने यह बताया कि किस तरीके से उनकी फसलें चौपट हो गई हैं और इसके लिए उन्होंने ऋण ले रखा था.

किसानों को तत्काल मुआवजा दिलवाने के लिए तैयार गहलोत सरकार

पढ़ेंःमुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक दिवसीय दौरे पर आएंगे सांचौर, किसानों के लिए कर सकते है बड़ी घोषणा

ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन की ओर से कोई विशेष राहत नहीं दी गई है. उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक ली, जहां पर जिला कलेक्टर ने वर्तमान हालातों को लेकर पूरी प्रेजेंटेशन दी कि किस तरीके से यहां के हालात हैं और इन पर किस तरीके से काबू पाया जा रहा है. इस दौरान टिड्डी विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि कैसे लगातार टिड्डी का आने का सिलसिला जारी है और इतनी बड़ी आपदा है.

पढ़ेंःबाड़मेर पहुंचे सीएम गहलोत, अधिकारियों के साथ टिड्डी दल को लेकर बड़ी बैठक

उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाषण को संबोधित करते हुए कहा कि इसको लेकर तत्काल तौर पर गिरदावरी रिपोर्ट करवाने के आदेश दिए गए हैं. हालांकि, इस दौरान किसानों को कुछ दिनों में मुआवजा राशि देने की बात भी अशोक गहलोत द्वारा की गई.

Last Updated : Dec 30, 2019, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details