बाड़मेर.सचिन पायलट गुट के नेता और गुड़ामालानी के कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी ने इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में फिर से उफान आ गया है. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि इस सरकार में विधायक किस तरीके से परेशान हैं, उसी का एक नमूना है कि हेमाराम चौधरी ने अपना इस्तीफा भेज दिया.
गहलोत सरकार वेंटिलेटर पर है पढ़ें- हेमाराम चौधरी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में बगावती सुर, बोले वेद प्रकाश सोलंकी- मेरी भी सुनवाई नहीं हुई तो दे दूंगा इस्तीफा
कैलाश चौधरी ने कहा कि गहलोत सरकार में किसी भी प्रकार का कामकाज नहीं हो रहा है. अब यह सरकार पूरी तरीके से वेंटिलेटर पर है. चौधरी ने कहा कि जिस तरीके से हेमाराम चौधरी ने अपना इस्तीफा दिया है, उसका सबसे बड़ा कारण तो यही नजर आ रहा है कि सरकार में कांग्रेस के विधायकों के भी कामकाज नहीं हो रहे हैं. कुछ लोग हैं जो कि पैसे कमाने में लगे हैं.
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री ने कहा कि इसी कारण विधायक जबरदस्त तरीके से नाराज हैं. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार में गरीब से लेकर किसान परेशान हैं और इसी को लेकर विधायक भी अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं.
पढ़ें- हेमाराम चौधरी की अगले 2-3 दिन में हो सकती है CM गहलोत से मुलाकात, चौधरी ने ट्वीट कर कहा- गुड़ामालानी ताउम्र रहेगा मेरा परिवार
बता दें, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी पिछले कई महीनों से लगातार सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि यह सरकार अब कुछ दिनों की ही मेहमान है. उन्होंने बुधवार को फिर से कहा कि गहलोत सरकार वेंटिलेटर पर है.