बाड़मेर.जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के रोगियों के कारण मेडिकल कॉलेज अस्पताल की चिकित्सा सेवाएं अब चरमराने लगी है. ऐसे में बाड़मेर के भामाशाह, स्वयंसेवी संस्थाएं लगातार आगे आकर चिकित्सा प्रबंधन को बेहतर बनाने के प्रयास में जुटी नजर आ रही है. शुक्रवार को गायत्री परिवार ट्रस्ट की ओर से 5 लाख रुपए की लागत के जीवनरक्षक इंजेक्शन और कई प्रकार की दवाईयां विधायक मेवाराम जैन और अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई की मौजूदगी में अस्पताल अधीक्षक डॉ. बीएल मंसुरिया को सुपुर्द किए गए.
इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने गायत्री परिवार ट्रस्ट का कोरोना काल मे जीवनरक्षक दवाईयां और इंजेक्शन उपलब्ध करवाने के लिए आभार जताया. वहीं, ट्रस्ट के सदस्य मंगलाराम ने बताया कि कोरोना महामारी के इस दौर में जिला अस्पताल पूरी तरफ से फूल हो चुका है और यहां के डॉक्टर , नर्सिंगकर्मी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी लगातार रात दिन प्रयास कर रहे है कि, लोगों के जीवन को बचाने के लिए उसके लिए कई प्रकार की मेडिसीन और उपकरणों की आवश्यकता रहती है. वहीं, अस्पताल में मेडिसीन और उपकरणों की कमी हो रही है उसके लिए कई स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आ रही है.