राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गणपति महोत्सव के दूसरे दिन भी पंडालों में उमड़ी भक्तों की भीड़, आरती में लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

बाड़मेर में गणपति महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. गणपति महोत्सव के दूसरे दिन गणेश पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ नजर आई. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें बच्चों और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.

बाड़मेर न्यूज, गणपति महोत्सव, भक्तों की भीड़,आरती में लिया हिस्सा, गणेश चतुर्थी, Barmer News, Ganapati Festival, crowds of devotees, participated in Aarti, Ganesh Chaturthi,

By

Published : Sep 4, 2019, 12:54 AM IST

बाड़मेर. जिले में गणपति महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मंगलवार को जहां गणपति की स्थापना हुई वहीं बुधवार को गणेश पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ नजर आई. आरती में महिलाओं और बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.

गणपति महोत्सव के दूसरे दिन भी पंडालों में उमड़ी भक्तों की भीड़

बता दें कि बुधवार को गणेश पंडालों में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. शहर के सुभाष चौक में आयोजित हो रहे गणपति महोत्सव में जहां बालिका और बालकों द्वारा गरबा नृत्य किया गया, तो वहीं दूसरी ओर हमीरपुरा चौक में सिद्धिविनायक ग्रुप द्वारा आयोजित गणपति महोत्सव में पिलो पार्सिंग गेम खिलाया गया.

यह भी पढ़ें :केंद्र के नए व्हीकल एक्ट को गहलोत सरकार की ना...परिवहन मंत्री ने कहा- हम खुद तय करेंगे कितना वसूला जाएगा जुर्माना

आने वाले दिनों में गणेश पंडालों में छप्पन भोग, म्यूजिकल चेयर, महाआरती सहित कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी. आपको बता दें कि शहर में गणपति महोत्सव आगामी 10 दिनों तक विभिन्न आयोजनों के साथ मनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details