बाड़मेर.कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के नाम पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. आनंदपाल सिंह की चौथी बरसी के उपलक्ष्य में बाड़मेर में बुधवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में आनंदपाल सिंह की छोटी बेटी योगिता सिंह ने पहुंचकर रक्त दान कर रहे लोगों की हौसला अफजाई की. इसके बाद उन्होंने बाड़मेर में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर मीडिया से रूबरू होकर अपनी बात रखी.
पढ़ेंःगैंगस्टर आनंदपाल की स्मृति में रक्तदान शिविर का होगा आयोजन...
बाड़मेर रावणा राजपूत जिला सभा नगरसभा जय भवानी नवयुवक मंडल और मेजर दलपत शक्ति संगठन की संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय रावणा राजपूत छात्रावास में बुधवार को स्वर्गीय आनंदपाल सिंह सांवराद की चतुर्थ पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में आनंदपाल सिंह की छोटी बेटी योगिता सिंह ने पहुंचकर रक्तदान कर रहे लोगों की हौसला अफजाई की.
इस कार्यक्रम में बाल ब्रह्मचारी सुंदर गिरी जी महाराज रतनपुरा आनंदपाल की छोटी बेटी योगिता सिंह, नगर परिषद के सभापति दिलीप माली, रावणा राजपूत समाज के जिला अध्यक्ष मुकंनसिंह परमार, जिला संरक्षक गोरधन सिंह राठौड़, पूर्व उपसभापति चैन सिंह भाटी उप प्रधान छोटू सिंह पवार समेत कई प्रबुद्ध जनों ने शिरकत की. इस रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्तदान किया गया. 151 युवाओं ने रक्तदान के लिए पंजीकरण करवाया.