बाड़मेर. जिले की चौहटन थाना क्षेत्र के एक गांव में विधवा महिला के साथ गैंगरेप कर गर्भपात करवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता ने ज्ञापन में बताया कि करीब 9 माह पूर्व नामजद व्यक्ति ने घर में अनाधिकृत कर बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया. घटना के कुछ महीनों बाद तक आरोपी अपने एक भाई के साथ दोनों बारी-बारी से दुष्कर्म करते रहे.
पीड़िता का आरोप है कि नामजद आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया. 31 जनवरी 2020 को पीड़िता ने चौहटन के एक अस्पताल में चेकअप करवाया तो पता चला कि वह गर्भवती है. वहीं, इस पूरे घटनाक्रम से आहत पीड़िता ने शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंची और एससी-एसटी एकता मंच के अध्यक्ष उदाराम मेघवाल के साथ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर नामजद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.