राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: बच्चों को मारने की धमकी देकर विधवा महिला से गैंगरेप, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात - miscarried while pregnant

जिले की चौहटन थाना क्षेत्र के एक गांव में विधवा महिला के साथ गैंगरेप कर गर्भपात करवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता ने ज्ञापन में बताया कि करीब 9 माह पूर्व नामजद व्यक्ति ने घर में अनाधिकृत कर बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया. घटना के कुछ महीनों बाद तक आरोपी अपने एक भाई के साथ दोनों बारी-बारी से दुष्कर्म करते रहे.

gang rape with widow woman, barmer crime news
बच्चों को मारने की धमकी देकर विधवा महिला से गैंगरेप...

By

Published : Mar 29, 2021, 7:34 AM IST

बाड़मेर. जिले की चौहटन थाना क्षेत्र के एक गांव में विधवा महिला के साथ गैंगरेप कर गर्भपात करवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता ने ज्ञापन में बताया कि करीब 9 माह पूर्व नामजद व्यक्ति ने घर में अनाधिकृत कर बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया. घटना के कुछ महीनों बाद तक आरोपी अपने एक भाई के साथ दोनों बारी-बारी से दुष्कर्म करते रहे.

बाड़मेर में बच्चों को मारने की धमकी देकर विधवा महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया...

पीड़िता का आरोप है कि नामजद आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया. 31 जनवरी 2020 को पीड़िता ने चौहटन के एक अस्पताल में चेकअप करवाया तो पता चला कि वह गर्भवती है. वहीं, इस पूरे घटनाक्रम से आहत पीड़िता ने शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंची और एससी-एसटी एकता मंच के अध्यक्ष उदाराम मेघवाल के साथ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर नामजद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.

पढ़ें:झालावाड़: किशोर का यौन शोषण करने पर पॉक्सो कोर्ट ने जारी किए महिला के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश

एससी-एसटी एकता मंच के अध्यक्ष उदाराम मेघवाल ने बताया कि विधवा महिला के साथ नामजद आरोपियों ने 9 माह तक गैंग रेप करते रहे. इसके बाद जब वह गर्भवती हो गई, तो उसका गर्भपात भी करवा दिया. पीड़िता ने इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक को परिवाद सौंपा है, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने चौहटन थाना पुलिस को मामला दर्ज कर जांच करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर चौहटन उप अधीक्षक नारायण सिंह ने बताया कि पीड़िता ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक को परिवाद पेश किया था, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिले निर्देश के बाद चौहटन थाने में मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया गया है और उक्त मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details