बायतु (बाड़मेर). गिड़ा थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जहां छह युवकों ने तीन महीने पहले एक नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म किया. वहीं, आरोपी पीड़िता के रिश्तेदार और उनके अन्य साथी बताए जा रहे हैं. पीड़िता ने रविवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
बायतु उपखंड क्षेत्र से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जिले के गिड़ा थाना क्षेत्र में रिश्तेदार और उसके साथियों ने एक नाबालिग का अपहरण कर उसे एक सुनसान इलाके में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने 6 लोगों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कराया है. पुलिस के अनुसार पीड़िता का रिश्तेदार नाबालिग को 3 महीने पहले अपहृत कर अज्ञात स्थान पर ले गया. उसके बाद 6 लोग उसे अलग-अलग स्थान पर भी ले गए और उसके साथ हैवानियत की घटना को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें.महिला के साथ जबरदस्ती करने वाले पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई, Video Viral