बाड़मेर. भरतपुर में आयोजित दो दिवसीय राजस्थान इंटर रेंज जुडो जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के विजेता रहे बाड़मेर जीआरपी के जिम्नास्टर गजेसिंह राजपुरोहित का बाड़मेर पहुंचने पर जीआरपी थाने में अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया. जीआरपी थाने में पुलिस अधिकारियों और जवानों ने जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के विजेता गजे सिंह का फूल माला और साफा पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया.
बता दे कि भरतपुर में 10 और 11 अगस्त को आयोजित राजस्थान इंटर स्टेट जिम्नास्टिक में बाड़मेर जीआरपी के गजे सिंह राजपुरोहित ने रोमन रिंग स्पर्धा में और पॉमल हॉर्स स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीते. वहीं होरिजेंटल बार स्पर्धा में द्वितीय स्थान और प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर प्रदर्शन में दूसरे स्थान के लिए रजत पदक सहित कुल चार मेडल जीत कर बाड़मेर का नाम रौशन किया है.