राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान इंटर रेंज जुडो जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में गजे सिंह ने जीता गोल्ड और सिल्वर...बाड़मेर पहुंचने पर स्वागत

भरतपुर में आयोजित दो दिवसीय राजस्थान इंटर रेंज जुडो जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के विजेता रहे बाड़मेर जीआरपी थाने के गजे सिंह राजपुरोहित के बाड़मेर पहुंचने पर अभिनंदन किया गया. गजे सिंह को दो गोल्ड, दो सिल्वर मेडल मिले हैं.

Gaje Singh wins medal, इंटर रेंज जुडो जिम्नास्टिक प्रतियोगिता, gold and silver medal

By

Published : Aug 16, 2019, 6:53 PM IST

बाड़मेर. भरतपुर में आयोजित दो दिवसीय राजस्थान इंटर रेंज जुडो जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के विजेता रहे बाड़मेर जीआरपी के जिम्नास्टर गजेसिंह राजपुरोहित का बाड़मेर पहुंचने पर जीआरपी थाने में अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया. जीआरपी थाने में पुलिस अधिकारियों और जवानों ने जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के विजेता गजे सिंह का फूल माला और साफा पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया.

इंटर रेंज जुडो जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में गजे सिंह ने झटके मेडल

बता दे कि भरतपुर में 10 और 11 अगस्त को आयोजित राजस्थान इंटर स्टेट जिम्नास्टिक में बाड़मेर जीआरपी के गजे सिंह राजपुरोहित ने रोमन रिंग स्पर्धा में और पॉमल हॉर्स स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीते. वहीं होरिजेंटल बार स्पर्धा में द्वितीय स्थान और प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर प्रदर्शन में दूसरे स्थान के लिए रजत पदक सहित कुल चार मेडल जीत कर बाड़मेर का नाम रौशन किया है.

यह भी पढ़े:गांधी को ही राष्ट्रपिता का दर्जा क्यों ?

राजस्थान इंटर रेंज जुडो जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के उन्हें दो गोल्ड, दो सिल्वर मेडल मिले हैं. बाड़मेर पहुंचने पर जीआरपी थाने में गजे सिंह का अभिनंदन कर उनकी हौसला अफजाई की गई. जिससे आगे भी वह बेहतर प्रदर्शन करते रहे. इस दौरान जीआरपी थाने सीआई फूल सिंह ,एसआई राहुराम, रतन सिंह सोढा नरपत सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details