राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में BSF सेक्टर मुख्यालय पर नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन - barmer free eye screening camp

World Sight Day के तहत सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं. मंगलवार बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय पर नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें जवानों और उनके परिवार वालों ने अपने नेत्रों की जांच करवाई. इसके साथ ही नवरात्रि के उपलक्ष्य में भंडारे का भी आयोजन किया गया.

बाड़मेर समाचार, बाड़मेर विश्व दृष्टि दिवस, बाड़मेर फ्री नेत्र जांच शिविर, बाड़मेर बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय, barmer news, barmer world sight day, barmer free eye screening camp, barmer bsf sector headquarters

By

Published : Oct 9, 2019, 10:03 AM IST

बाड़मेर.World Sight Day को सप्ताह भर से मनाया जा रहा है. यह सप्ताह 5 अक्टूबर से शुरू हुआ और 12 अक्टूबर तक चलेगा. इसके तहत अलग-अलग जगहों पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे. इसी कड़ी में इंडिया विजन 2020 संस्थान और आलोक विजन बंगलोर द्वारा सीमा सुरक्षा बल के जवान और उनके परिवार वालों के लिए फ्री नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया.

इंडिया विजन 20 20 संस्थान द्वारा फ्री नेत्र जांच शिविर का आयोजित किया गया

मंगलवार सेक्टर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर में इंडिया विजन 2020 संस्थान और आलोक विजन बेंगलुरु द्वारा आयोजित किया गया. नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन उप महा निरीक्षक सेक्टर मुख्यालय गुरपाल सिंह ने फीता काटकर किया.

इस शिविर में सीमा सुरक्षा बल की 20 अधिकारी 70 अधीनस्त अधिकारी 110 अन्य कार्मिक और 18 फैमिली मेंबर्स ने अपनी आंखों को डॉक्टर प्रेमजीत के निरीक्षण में चेकअप करवाया. इस शिविर में आंखों की फ्री जांच के बाद जिनको चश्मे की आवश्यकता होगी, उन्हें इस संस्थान की ओर से निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- बाड़मेरः आदर्श स्टेडियम के इतिहास में पहली बार 65 फीट के रावण का हुआ दहन

इस शिविर में इंडिया विजन 2020 संस्थान के संचालक संजय रामावत और आलोक विजन बंगलोर की टीम भी उपस्थित रहे. वहीं नवरात्रा के उपलक्ष में सीमा सुरक्षा बल के सेक्टर मुख्यालय पर भंडारे का आयोजन किया गया. जिसमें जवानों और उनके परिवार वालों ने प्रसादी का लाभ लिया. इस दौरान सभी जवानों और उनके परिवार वालों ने सर्व धर्म मंदिर परिसर के आगे बैठकर प्रसादी का लाभ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details