सिवाना (बाड़मेर).लोगों के साथ जालसाजी और ठगी करने के तरह तरह के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. इन दिनों इलाके में ठगों ने लोगों को ठगने का नया तरीका इजाद कर दिया है. ठग गड़ा हुआ धन और सोना मिलने की बातों से लोगों को भ्रमित कर प्रलोभन देकर ठगी कर रहे हैं. इलाके में आज कल सोना बेचने का गोरखधंधा करने का गिरोह सक्रिय होते जा रहा है. जिनके जाल में अब सिवाना और बालोतरा के लोग भी आ चुके हैं. ठगों ने शनिवार को सिवाना कस्बे में बालोतरा निवासी एक दुकानदार को बुलाया और उसे आधा किलो नकली सोना बेचकर अपना शिकार बनाया है.
सिवाना थानाधिकारी दाऊद खान ने बताया कि, घटना के संबंध में मदनलाल माली ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया. जिसमें पीड़ित ने बताया कि गत 10-15 दिनों पहले एक अज्ञात व्यक्ति दो-चार बार उनकी दुकान पर आया. उसने कहा कि, वह कमठा कार्य में नीव खुदाई की मजदूरी का काम करता है. उसे एक जगह नीव खुदाई के दौरान गढ़ा हुआ सोना मिला था. वर्तमान में बहन की शादी करने से उन पर कर्जा चढ़ गया है. इसलिए उनको सोना बेचना है. इस प्रकार से ठग ने दुकानदार को झूठी बातों में फसाकर दुकानदार को सस्ते में सोना बेचने का प्रलोभन दिया.
ये पढ़ें:बाड़मेर में 3 दिन तक चलेगा 'विशेष' अभियान, निजी अस्पताल का भी करेंगे अधिग्रहण : विधायक मेवाराम