सिवाना(बाड़मेर).जिले के सिवाना में सरपंच व वार्ड पंचों के मतदान को लेकर सुबह से ही मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं पंचायती राज चुनाव के चौथे व अंतिम चरण में मतदान को लेकर प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध नजर आ रहे हैं. क्षेत्रफल में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो रहा है साथ ही मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारों में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग व मतदाताओं को मास्क लगाने सहित हाथों को सैनिटाइज करने की व्यवस्थाएं देखने को मिल रही है.
वहीं मतदान करने को लेकर बूढ़े-बुजुर्गों व दिव्यांगों ने भी बढ़-चढ़कर अपने मत का प्रयोग करने हेतु मतदान केंद्रों पर आ रहे हैं. शांतिपूर्ण से मतदान संपन्न करवाने को लेकर ERO निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी सिवाना कुसुमलता चौहान ने मतदान बूथों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. जिसके बाद छुटपुट मामलों को छोड़कर सभी 22 ग्राम पंचायतों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो रहा है.
पढ़ें:सांसद जौनापुरिया ने करौली घटना को बताया जघन्य अपराध, कहा- राजस्थान सरकार हर मोर्चे पर फेल