धोरीमन्ना (बाड़मेर). धोरीमना थाना इलाके की नेड़ी नाड़ी इलाके में दिल दहला देने वाली घटना हुई है. जिसमें एक ही परिवार के 4 लोगों ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है. सूचना धोरीमन्ना पुलिस थाना को दी गई है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
पढ़ेंःभीलवाड़ा गैंग रेप मामले में पुलिस ने महज 48 घंटे में आरोपियों के खिलाफ पेश की चालान
अभी तक की जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक ही परिवार के 4 लोगों ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली है. जिसमें माता-पिता और दो बेटो ने टंकी में कूदकर जान दे दी. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से चारों के शवों को टांके से बाहर निकाल दिया है. पुलिस चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए धोरीमन्ना अस्पताल लेकर जा रही है.
चार लोगों ने टांके में कूदकर की आत्महत्या प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक आत्माहत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस बारीकी से जांच कर रही है. पुलिस अब परिवार के अन्य सदस्या और आस-पास के लोगों से पूछताछ कर इस घटना की जांच कर रही है.
माता-पिता और दो बेटों ने किया आत्महत्या धोरीमन्ना थानाधिकारी हरचंद राम ने बताया कि नेड़ी नाड़ी इलाके में पति पत्नी और दो बच्चों के टांके में कूदने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे और शवों को बाहर निकलवाने के बाद मोर्चरी में रखवाया है.
पढ़ेंःGANG जमीन पर : हरियाणा की आकाश गैंग का सरगना अलवर में गिरफ्तार...8 गुर्गे भी हथियारों के साथ धरे गए
प्रथम दृष्टया इसे पारिवारिक कलह की वजह से आत्महत्या करना माना जा रहा है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.